भारत-पाकिस्तान के विदेश सचिवों की मुलाकातों से जुड़ी कुछ खास बातें

भारत-पाकिस्तान के विदेश सचिवों की मुलाकातों से जुड़ी कुछ खास बातें

जयशंकर.... (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

भारत-पाकिस्तान के विदेश सचिवों की मुलाकात हो रही है। पठानकोट हमला और कथित भारतीय जासूस जैसे आरोपों के साये के बीच यह मुलाकात हुई है। आइये जानते हैं, भारत-पाकिस्तान के विदेश सचिव मुलाकातों से जुड़ी कुछ खास बातें

  • 19 अगस्त, 2014: भारत ने पाकिस्तान के साथ 25 अगस्त को विदेश सचिव स्तर की वार्ता को रद्द किया। भारत ने यह कदम भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित के कश्मीर अलगाववादियों से मिलने के बाद उठाया।
  • 3 मार्च 2015: विदेश सचिव एस जयशंकर ने इस्लामाबाद में पाकिस्तान समकक्ष अहमद चौधरी से मुलाकात की। यह 2012 के बाद से दोनों देशों के विदेश सचिवों की पहली बार बैठक थी।
  • 23 अगस्त, 2015: पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच होने वाली राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बैठक को रद्द किया। पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज और उनके भारतीय समकक्ष अजित डोभाल के बीच वार्ता होनी थी। सरताज अजीज की हुर्रियत नेताओं से बैठक पर भारत ने आपत्ति जताई थी।  
  • 6 दिसंबर 2015: भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, अजीत डोभाल और नसीर खान जंजुआ बैंकॉक में मिले।
  • 9 दिसंबर 2015: मुंबई में 26/11 के आतंकी हमले के बाद सात साल, भारत और पाकिस्तान ‘समग्र द्विपक्षीय वार्ता’ को फिर से शुरू करने के लिए सहमत हुए।
  • 15-16 जनवरी 2016: पठानकोट एयर बेस पर आतंकी हमले के द्वारा बनाई गई अनिश्चितता के मद्देनजर पाकिस्तान ने इस्लामाबाद होने वाली विदेश सचिव स्तर की बैठक को रद्द किया।
  • 26 अप्रैल 2016: नरेंद्र मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से पाकिस्तान के विदेश सचिव का पहली बार भारत दौरा, एक सम्मेलन के मौके पर द्विपक्षीय वार्ता के लिए पाक विदेश सचिव एज़ाज़ अहमद चौधरी और भारत के विदेश सचिव एस जयशंकर से मिले।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com