 
                                            
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        देश के अखबारों ने आज डिजिटल पेमेंट पर 15 हजार ग्राहकों को रोज ईनाम की खबर को प्रमुखता से छापा है. इसमें मेगा लकी ड्रॉ करोड़ का.
वहीं दैनिक हिन्दुस्तान ने निर्भया मामले की बरसी को प्रमुखता दी है. इसमें लिखा गया है कि महिलाएं आज भी महफूज नहीं है. 16 दिसंबर को दिल्ली की बस में गैंगरेप हुआ था और कई दिनों तक जिंदगी से लड़ने के बाद पीड़िता की मौत हो गई थी.
वहीं दैनिक जागरण ने अगस्ता वेस्टलैंड की खबर को प्रमुखता दी है. इसमें लिखा है कि अगस्ता की आंच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तक पहुंच गई है.हेलीकॉप्टर घोटाले में सरकार ने कांग्रेस अध्यक्ष को जवाब देने की चुनौती दी है.
 
वहीं जनसत्ता ने सभी राजमार्गों पर शराब बंद होने की खबर को लीड बनाया है. राष्ट्रीय राजमार्गों और स्टेट हाइवे से 500 मीटर तक अब शराब की दुकानें नहीं होंगी. सुप्रीम कोर्ट ने यह अहम फैसला लिया है. हालांकि उसमें यह भी साफ है कि जिनके पास लाइसेंस हैं वो खत्म होने तक या 31 मार्च 2017 तक जो पहले हो, तक इस तरह की दुकानें चल सकेंगी. यानी एक अप्रैल 2017 से हाइवे पर इस तरह की दुकानें नहीं होंगी.
                                                                        
                                    
                                
वहीं दैनिक हिन्दुस्तान ने निर्भया मामले की बरसी को प्रमुखता दी है. इसमें लिखा गया है कि महिलाएं आज भी महफूज नहीं है. 16 दिसंबर को दिल्ली की बस में गैंगरेप हुआ था और कई दिनों तक जिंदगी से लड़ने के बाद पीड़िता की मौत हो गई थी.

वहीं दैनिक जागरण ने अगस्ता वेस्टलैंड की खबर को प्रमुखता दी है. इसमें लिखा है कि अगस्ता की आंच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तक पहुंच गई है.हेलीकॉप्टर घोटाले में सरकार ने कांग्रेस अध्यक्ष को जवाब देने की चुनौती दी है.

वहीं जनसत्ता ने सभी राजमार्गों पर शराब बंद होने की खबर को लीड बनाया है. राष्ट्रीय राजमार्गों और स्टेट हाइवे से 500 मीटर तक अब शराब की दुकानें नहीं होंगी. सुप्रीम कोर्ट ने यह अहम फैसला लिया है. हालांकि उसमें यह भी साफ है कि जिनके पास लाइसेंस हैं वो खत्म होने तक या 31 मार्च 2017 तक जो पहले हो, तक इस तरह की दुकानें चल सकेंगी. यानी एक अप्रैल 2017 से हाइवे पर इस तरह की दुकानें नहीं होंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        हिन्दी अखबार, अखबारों की सुर्खियां, दिल्ली के अखबार, 16 दिसंबर 2016, Hindi Newspaper, Headlines Hindi, 16 December 2016
                            
                        