 
                                            देश के अखबारों की प्रमुख खबरें...
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        देश के अखबारों ने आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पीएम मोदी पर लगाए आरोपों को प्रमुखता दी है. नोटबंदी को लेकर संसद में जारी हंगामे के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को दावा किया था कि उनके पास पीएम नरेंद्र मोदी से जुड़ी ऐसी जानकारी है जिससे उनके 'नोटबंदी के फैसले का गुब्बारा' फूट जाएगा, लेकिन उन्हें संसद में बोलने नहीं दिया जा रहा.
 
दैनिक जागरण ने राहुल गांधी के पीएम मोदी पर लगाए आरोपों को प्रमुखता से छापा है. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निजी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. यही खबर दैनिक हिन्दुस्तान ने भी प्रमुखता से छापी है. दैनिक हिन्दुस्तान ने हैडिंग दी है- मैं बोला तो मोदी का गुब्बार फटेगा. यही खबर नवभारत ने भी प्रमुखता से ली है. जबकि तीन एनजीओ के रिन्यूअल ऑर्डर रद्द करने की खबर को भी प्रमुखता दी है.
 
वहीं जनसत्ता ने राहुल गांधी के पीएम पर आरोपों और छापेमारी से जब्त नोटों वाली खबर को ही प्रमुखता दी है. लेकिन उन्होंने संसद में न हो पा रहे कामकाज की खबर को भी लिया है.
 
दैनिक भास्कर ने नए नोटों की जब्ती से जुड़ी खबर प्रमुखता से छापी है. 10 शहरों में छापे और 4.25 करोड़ के नए नोट जब्त करने की खबर को प्रमुख खबर बनाया है. साथ ही इसमें यह जानकारी भी दी गई है कि कल से 500 रुपये के नोट सिर्फ बैंक ही लेगा.
  
                                                                                
                                                                                
                                                                                                                        
                                                                                                                    
                                                                        
                                    
                                
दैनिक जागरण ने राहुल गांधी के पीएम मोदी पर लगाए आरोपों को प्रमुखता से छापा है. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निजी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. यही खबर दैनिक हिन्दुस्तान ने भी प्रमुखता से छापी है. दैनिक हिन्दुस्तान ने हैडिंग दी है- मैं बोला तो मोदी का गुब्बार फटेगा. यही खबर नवभारत ने भी प्रमुखता से ली है. जबकि तीन एनजीओ के रिन्यूअल ऑर्डर रद्द करने की खबर को भी प्रमुखता दी है.

वहीं जनसत्ता ने राहुल गांधी के पीएम पर आरोपों और छापेमारी से जब्त नोटों वाली खबर को ही प्रमुखता दी है. लेकिन उन्होंने संसद में न हो पा रहे कामकाज की खबर को भी लिया है.

दैनिक भास्कर ने नए नोटों की जब्ती से जुड़ी खबर प्रमुखता से छापी है. 10 शहरों में छापे और 4.25 करोड़ के नए नोट जब्त करने की खबर को प्रमुख खबर बनाया है. साथ ही इसमें यह जानकारी भी दी गई है कि कल से 500 रुपये के नोट सिर्फ बैंक ही लेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        हिन्दी अखबार, अखबारों की सुर्खियां, आरबीआई, दिल्ली के अखबार, 15 दिसंबर 2016, Hindi Newspaper, Headlines Hindi, 15 December 2016
                            
                        