
देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में रिकॉर्ड उछाल देखने को मिली. लगातार तीसरे दिन भी बाजार में तेजी आने के बाद सेंसेक्स में अब तक का सबसे ज्यादा 39,500 रिकॉर्ड अंकों को पार कर गया. शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 219.06 अंक बढ़कर 39,571.73 के स्तर पर पहुंच गया, वहीं निफ्टी में 55.3 अंक की तेजी के बाद 11,883.55 के रिकॉर्ड अंकों पर पहुंचा.
PM मोदी ने राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर दी उनको श्रद्धांजलि, किया यह ट्वीट
मार्केट की शुरुआत प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.40 बजे 102.96 अंकों की मजबूती के साथ 39,455.63 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 18.85 अंकों की बढ़त के साथ 11,847.10 पर कारोबार करते देखे गए. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 96.78 अंकों की मजबूती के साथ 39,449.45 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 35.4 अंकों की गिरावट के साथ 11,863.65 पर खुला.
शेयर बाजार में उछाल और रुपए की कमजोरी से फीकी पड़ी सोने की चमक
शेयर बाजार पर एग्जिट पोल के नतीजों का असर आज भी साफ दिख रहा है. सेंसेक्स और 200 और निफ्टी में 50 अंकों की उछाल के साथ खुले हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं