नई दिल्ली:
आईआईटी के दाख़िलों का तरीक़ा कैसा हो इस बात पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय और आईआईटी संस्थाओं में अब तक ठनी हुई थी लेकिन अब इस मसले के हल निकलने के आसार हैं। एनडीटीवी को पता चला है कि आईआईटी एडवांस टेस्ट अलग से लेगा। और ये मेन एंटरेंस टेस्ट वाले दिन नहीं कराया जाएगा।
आईआईटी एडवांस टेस्ट में बोर्ड परीक्षा के अंकों को शामिल करने का विरोध करते रहे हैं और सूत्रों की मानें तो उनकी यह मांग भी मानी जा रही है।
मानव संसाधन विकास मंत्री के रुख़ में इस नर्मी से पहले आईआईटी का अखिल भारतीय फैकल्टी फेडरेशन इसी मामले पर प्रधानमंत्री से मिला था। प्रधानमंत्री ने आईआईटी वालों को भरोसा दिलाया कि संस्थाओं की आज़ादी पर आंच नहीं आएगी।
28 मई को मंत्रालय ने ऐलान किया था कि पूरे देश में केंद्र से फ़ंड पाने वाले आईआईटी समेत सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में 12वीं क्लास के नतीजों और प्रमुख परीक्षा का एक समान वेटेज होगा। नया सिस्टम 2013 से लागू होना था और इसमें एक ही दिन प्रमुख परीक्षा और एडवांस टेस्ट होने थे।
आईआईटी एडवांस टेस्ट में बोर्ड परीक्षा के अंकों को शामिल करने का विरोध करते रहे हैं और सूत्रों की मानें तो उनकी यह मांग भी मानी जा रही है।
मानव संसाधन विकास मंत्री के रुख़ में इस नर्मी से पहले आईआईटी का अखिल भारतीय फैकल्टी फेडरेशन इसी मामले पर प्रधानमंत्री से मिला था। प्रधानमंत्री ने आईआईटी वालों को भरोसा दिलाया कि संस्थाओं की आज़ादी पर आंच नहीं आएगी।
28 मई को मंत्रालय ने ऐलान किया था कि पूरे देश में केंद्र से फ़ंड पाने वाले आईआईटी समेत सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में 12वीं क्लास के नतीजों और प्रमुख परीक्षा का एक समान वेटेज होगा। नया सिस्टम 2013 से लागू होना था और इसमें एक ही दिन प्रमुख परीक्षा और एडवांस टेस्ट होने थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
IIT, Advance Entrance Test, HRD Ministry, मानव संसाधन मंत्रालय, आईआईटी प्रवेश परीक्षा, एडवांस एंट्रंस टेस्ट