
इस सत्र में आईआईटी में विभिन्न पीएचडी पाठ्यक्रमों में 25,000 छात्रों ने दाखिला लिया है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आईआईटी में रिसर्च फेलोशिप के तौर पर हर महीने 75,000 रुपए मिलेंगे.
फिलहाल पीएचडी फेलो को 25,000 रुपए प्रति महीना मिलता है.
बीच में पीएचडी छोड़ने पर लौटानी पड़ेगी पूरी रकम.
फिलहाल, आईआईटी में विभिन्न पीएचडी पाठ्यक्रमों में 25,000 छात्रों ने दाखिला लिया है और अपने स्नातकोत्तर के बाद डॉक्टरेट की डिग्री का विकल्प चुनने वाले छात्रों को 25,000 रुपए प्रति महीना मिलता है.
एचआरडी मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि शोध की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए अधिक छात्रों को अपने बीटेक पाठ्यक्रम पूरे करने के बाद सीधे पीएचडी कार्यक्रम में पंजीकरण कराने के लिए प्रोत्साहित किए जाने की जरूरत है. इसलिए एक आकषर्क योजना तैयार की गई है जहां छात्रों को बहुराष्ट्रीय कंपनियों से मिलने वाले वेतन की तरह रकम मिलेगी.
हालांकि, अधिकारी ने बताया कि पाठ्यक्रम बीच में छोड़ने पर छात्रों को रकम वापस करनी होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं