
Delhi Engeneering College: भारत में कई इंजीनियरिंग कॉलेज हैं, जहां पर पढ़ना स्टूडेंट्स का सपना होता है. देश भर के आईआईटीज में ज्यादातर स्टूडेंट्स जाना चाहते हैं. फेमस आईआईटीज दिल्ली IIT का भी नाम शामिल है, लेकिन दिल्ली में केवल आईआईटी ही नहीं यहां कई ऐसे बेहतरीन कॉलेज हैं जहां पर जाकर आप अपना सपना पूरा कर सकते हैं. इन कॉलेजों में अच्छे प्लेसमेंट भी होते हैं. अगर आप दिल्ली में अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऑप्शन, जहां पर एडमिशन ले सकते हैं.
IIT Delhi- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली, भारत के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक है. यहां पर एडमिशन जेईई मेन्स और जेईई एडवांस्ड के जरिए होता है.
DTU- दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, दिल्ली का एक प्रमुख सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज है. यहां की फीस कम हैं और एडमिशन जेईई स्कोर के जरिए होता है.
NSUT- नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, दिल्ली में एक और प्रतिष्ठित सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज है.
IIIT Delhi-इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी दिल्ली, सूचना प्रौद्योगिकी में विशेषज्ञता वाला एक सरकारी संस्थान है.
NIT Delhi-राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली, एक सरकारी संस्थान है जो इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी में यूजी और पीजी प्रोग्राम करवाता है.
जामिया मिल्लिया इस्लामिया- यहां एडमिशन के लिए जेईई मेन स्कोर की जरूरत होती है.
MAIT:महाराजा अग्रसेन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज है जो अलग-अलग कैटगरी ब्रांच में इंजीनियरिंग विषयों में पाठ्यक्रम प्रदान करता है.
BVCOE-भारती विद्यापीठ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, एक और निजी इंजीनियरिंग कॉलेज है जो लोकप्रिय है.
GTBIT-गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज है.
ये भी पढ़ें-IIT में नहीं मिल पाया एडमिशन? कोई बात नहीं! यहां से कर लें पढ़ाई, तो कमा सकते हैं करोड़ों
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं