विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2016

आईआईटी की तैयारी में छात्रों की मदद के लिए 3 टीवी चैनल शुरू करने की योजना

आईआईटी की तैयारी में छात्रों की मदद के लिए 3 टीवी चैनल शुरू करने की योजना
मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: मानव संसाधन विकास मंत्रालय जल्द ही 32 शैक्षणिक चैनल शुरू करेगा जिसमें तीन चैनल आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने में छात्रों की मदद करेंगे.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस चैनल की सामग्री को अंतिम रूप दिया गया है और अब मंत्रालय यह सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रहा है कि यह टीवी सेट के माध्यम से प्रत्येक घर तक पहुंचे.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रमुख केबल ऑपरेटरों और डीटीएच सेवा प्रदाताओं के साथ बैठक की है ताकि घरों में इसके प्रसारण को आगे बढ़ाया जा सके.’’

उन्होंने कहा कि मंत्री ने उनसे शैक्षणिक क्रांति का हिस्सा बनने को कहा और इस विषय में सभी तरह की तकनीकी मदद का आश्वासन दिया. इस पहल के तहत तीन चैनलों की सामग्रियों को आईआईटी दिल्ली के विशेषज्ञ तैयार करेंगे और इसका ध्यान भौतिकी, रसायन और गणित पर होगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईआईटी प्रवेश परीक्षा, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, शैक्षणिक चैनल, प्रकाश जावड़ेकर, Union Human Resource Development Ministry, HRD, Educational TV Channels, IIT Entrance Examination, HRD Minister, Prakash Javadekar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com