
भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के 2004 बैच के अधिकारी विवेक कुमार को शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव नियुक्त किया गया. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा इस बाबत आदेश जारी किया गया. आदेश के अनुसार, नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तारीख से को-टर्मिनस आधार पर या अगले आदेश तक, जो पहले हो, तक के लिए प्रभावी होगी. कुमार इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में निदेशक थे. बतौर उप सचिव 2014 में उनकी नियुक्ति पीएमओ में हुई थी.
अमित शाह और स्मृति ईरानी को मिले निजी सचिव, ये अधिकारी निभाएंगे जिम्मेदारी
कुमार के लिंकेडइन अकाउंट के अनुसार, वह आईआईटी-बंबई से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री प्राप्त कर चुके हैं। वह रूस और आस्ट्रेलिया में राजनयिक पद पर अपनी सेवा दे चुके हैंय उधर, गुजरात कैडर के 1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी भरत लाल का राष्ट्रपति कार्यालय से तबादला करके उन्हें जलशक्ति मंत्रालय में अवर सचिव बनाया गया है. लाल राष्ट्रपति सचिवालय में अतिरिक्त सचिव थे.
वीडियो- यूपी: 3 मंत्रियों के निजी सचिव SIT ने किए गिरफ्तार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं