यह ख़बर 20 जून, 2014 को प्रकाशित हुई थी

अगर मुझसे कहा जाता है तो इस्तीफा दे दूंगा : नगालैंड के राज्यपाल

नई दिल्ली:

पूर्व की यूपीए सरकार द्वारा नियुक्त राज्यपालों को एनडीए सरकार द्वारा पद छोड़ने का इशारा दिए जाने की खबरों के बीच नगालैंड के राज्यपाल अश्विनी कुमार ने आज कहा कि उन्हें केंद्र की ओर से ऐसा कोई संदेश नहीं मिला है, लेकिन अगर उनसे कहा जाता है तो वह इस्तीफा देने को तैयार हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद कुमार ने संवाददाताओं से कहा, 'मुझसे किसी ने नहीं कहा। लेकिन अगर आदेश आता है तो मैं पालन करूंगा।' इस बीच सूत्रों ने बैठक को शिष्टाचार भेंट करार दिया और कहा कि कुमार के इस्तीफे का मुद्दा चर्चा के दौरान नहीं उठा।

इस बात की हालांकि काफी संभावना है कि सीबीआई निदेशक रह चुके कुमार इस्तीफा दे दें, क्योंकि बताया जाता है कि 2008 से 2010 के बीच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के प्रमुख के रूप में उनके आचरण को लेकर बीजेपी को कड़ी आपत्तियां हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सूत्रों ने कहा कि कई बीजेपी नेता महसूस करते हैं कि सीबीआई निदेशक के रूप में कुमार के जोर देने के कारण ही एजेंसी ने गुजरात में सोहराबुद्दीन शेख कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में पार्टी महासचिव अमित शाह को गिरफ्तार किया था।