विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2014

अगर पाक ने उकसाया तो भारत की प्रतिक्रिया तीव्र और तत्काल होगी : दलबीर सिंह सुहाग

अगर पाक ने उकसाया तो भारत की प्रतिक्रिया तीव्र और तत्काल होगी : दलबीर सिंह सुहाग
नई दिल्ली:

सेना प्रमुख का कार्यभार संभालने के बाद आज पहले ही दिन सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि भविष्य में सिर कलम करने जैसी घटना पर भारत की प्रतिक्रिया और अधिक ‘यथोचित, तीव्र और तत्काल’ होगी।

चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के तौर पर सलामी गारद के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, मैं आपसे कह सकता हूं कि भविष्य में इस तरह की गतिविधियों पर हमारी प्रतिक्रिया और यथोचित होगी। यह तीव्र और तत्काल होगी। नए सैन्य प्रमुख ने पिछले साल पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा 8 जनवरी को पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय सैनिक लांस नायक हेमराज के सिर कलम किए जाने के बाद पाकिस्तान को ‘करारा जवाब’ दिए जाने के संबंध में पूछे जाने पर ये बातें कहीं।

पूर्व सैन्य प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने गुरुवार को कहा था कि भारत ने सिर कलम किए जाने की घटना पर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था।

उन्होंने कहा, ऐसा किया गया है। कृपया इस बात को समझें कि जब भी हम बल का इस्तेमाल करते हैं तो यह इस्तेमाल दांव-पेच से लेकर अभियान और सामरिक नीति स्तर के लिए होता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com