बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब (Biplab Kumar Deb) एक बार फिर अपने एक बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं. मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने कहा कि यदि राज्य के 80 प्रतिशत घरों में स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) की तस्वीर और उनके संदेश लगाए जाए तो राज्य में आगामी तीन दशक तक भाजपा (BJP) की सरकार सत्ता में रहेगी. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकार्ताओं को संबोधित करते हुए यह बात कही.
बिप्लब देब ने राज्य के लोगों को प्रेरित करने के लिए कार्यकर्ताओं से स्वामी विवेकानंद के संदेशों को फैलाने और उनकी तस्वीरें वितरित करने का आह्वान किया है.
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री देब ने बुधवार को कहा, "मैं देखा है, यहां तक कि अपने गांव में भी, लोग अपने ड्रॉइंग रूम में कम्युनिस्ट नेताओं- ज्योति बसु, जोसेफ स्टालिन, माओ ज़ेदोंग- की तस्वीरें लगाते हैं. क्या हम स्वामी विवेकानंद की तस्वीर नहीं लगा सकते हैं? हमारी पार्टी हमारी विचारधाराओं और संस्कारों को बनाए रखेगी. यदि त्रिपुरा के 80 प्रतिशत घरों में स्वामी विवेकानंद की तस्वीरें लगी होंगी, तो बीजेपी की सरकार और 30-35 साल सत्ता में रहेगी."
बिप्लब देब ने कहा, "स्वामी विवेकानंद ने कहा है कि कम बात करो, चुप रहो और काम पर ध्यान केंद्रित करो. अगर हम ज्यादा बात करते हैं तो हमारी ऊर्जा बर्बाद होती है. इसलिए, हमें अपनी ऊर्जा बर्बाद नहीं करनी चाहिए. ” उन्होंने महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं से लोगों के बीच भारतीय संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देने के लिए कहा है.
'जाटों के पास कम दिमाग, नहीं कर सकते बंगालियों का मुकाबला' त्रिपुरा CM के बयान पर बवाल
बता दें कि अगस्त में, मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों को स्वामी विवेकानंद की किताबें वितरित की थी ताकि वे मानसिक रूप से मजबूत और प्रोत्साहित हो सके.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं