विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2013

आईबी ने किया था आगाह, मोदी की रैली में हो सकती है गड़बड़ी

नई दिल्ली:

इंटेलीजेंस ब्यूरो ने कहा है कि गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी की ओर से पीएम पद के दावेदार नरेंद्र मोदी आतंकियों के निशाने पर हैं।  आईबी ने यह भी कहा कि 23 अक्टूबर को ही बिहार पुलिस को आगाह कर दिया गया था कि नरेंद्र मोदी की रैली में गड़बड़ी हो सकती है।

इससे पहले भी आईबी ने गुजरात पुलिस को यह जानकारी दी थी कि नरेंद्र मोदी की रैलियों के दौरान कम तीव्रता वाले धमाकों की साज़िश की जा रही है। इस संबंध में 21 मई के 'टाइम्स ऑफ इंडिया' अखबार में बाकायदा यह खबर भी छपी है।

हालांकि, इस खबर के मुताबिक आईबी ने राज्य पुलिस को बताया था कि ऐसे धमाकों के पीछे किसी भगवा संगठन का हाथ हो सकता है। खबर में यह भी लिखा हुआ है कि सेना के कुछ पूर्व अफसर इस काम में लगे हुए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुजरात पुलिस, नरेंद्र मोदी की रैली पर हमला, आईबी, आईबी की पुलिस को सूचना, Gujarat Police, IB Information, Narendra Modi Rally