विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2011

गायब आईएएस अधिकारी नवीन जैन का कोई सुराग नहीं

जयपुर: राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी नवीन जैन का अब तक पता नहीं चल पाया है। नवीन मंगलवार दोपहर को अचानक गायब हो गए थे। नवीन जैन बारा के जिलाधिकारी थे लेकिन हाल ही में उनका तबादला करके सैटलमेंट कमिश्नर के पद पर तैनात किया गया था। अलवर के एसपी की अगुवाई में एक टीम नवीन जैन की तलाश कर रही है। सरकार की भी इस मसले पर कई बैठकें हुई हैं।  प्रमुख सचिव नवीन जैन की पत्नी से भी लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। नवीन जैन के गायब होने की खबर से हरियाणा के जींद में उनके घरवाले सदमे में हैं। उनके पिता राय चंद का कहना है कि उनके बेटे को ईमानदारी की सजा मिली है। उनका कहना है कि अगर बेटा बेइमान अफसरों की तरह होता तो एक मकान के लिए उसे ठोकरें नहीं खानी पड़ती। पिता का कहना है कि मकान देकर 10 दिन में ही वापस ले लिया गया। राय चंद का कहना है उनका बेटा एक भ्रष्ट सिस्टम का शिकार हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर उनके बेटे को कुछ हुआ तो इसके लिए राजस्थान सरकार जिम्मेदार होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईएएस, नवीन जैन, गायब