विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2016

भारत से लड़कर खुद को तबाह कर रहा है पाक, सिंधु का पानी भारतीय किसानों के हक में इस्तेमाल होगा : PM मोदी

भारत से लड़कर खुद को तबाह कर रहा है पाक, सिंधु का पानी भारतीय किसानों के हक में इस्तेमाल होगा : PM मोदी
बठिंडा में पीएम नरेंद्र मोदी
बठिंडा: पीएम मोदी ने बठिंडा में पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान में हड़कंप मचा है. भारत से लड़कर पाकिस्तान खुद को तबाह कर रहा है. हमने उन्हें अपने सशस्त्र बलों की ताकत का अहसास करा दिया है.

पीएम मोदी ने कहा- जब पेशावर में हमला हुआ तो भारतीय दुखी थे. मैं पाकिस्तान के नागरिकों से अनुरोध करता हूं कि वह अपने शासकों से गरीबी, काले धन और जाली मुद्रा के खिलाफ लड़ने को कहें, भारत के खिलाफ नहीं.

भारत के हक का पानी पाकिस्तान होते हुए समंदर में बह जाता है. सिंधु का पानी अब हिन्दुस्तान के किसानों के हक में इस्तेमाल होगा.कोई कारण नहीं है कि हम अपने हक का इस्तेमाल न करें और हमारे किसान पानी के लिए तड़पते रहें

प्रधानमंत्री ने विमुद्रीकरण पर कहा कि मुझे कालेधन और भ्रष्टाचार के कारण पीड़ित हो रहे गरीब और मध्य वर्ग के शोषण को रोकना ही था. मैं मुश्किलों का सामना करने के बावजूद नोटबंदी का समर्थन कर रहे लोगों का आभारी हूं. भ्रष्टाचार और कालाधन देश को दीमक की तरह चाट रहा है.


भाषण के मुख्य अंश
  1. खेतों की खूंटी न जलाएं वह खाद का काम करती है
  2. उसे जलाने के बजाय खेत में ही गाड़ कर खाद बनाएं
  3. सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान में हड़कंप
  4. कालेधन ने इस देश के गरीब और मध्यवर्ग को लूटा है
  5. एडमिशन, जमीन, खरीददारी और अस्पतालों में काला धन चलता था
  6. मुझे गरीबों और मध्यम वर्ग का शोषण बंद करना है
  7. कालेधन वालों को फिर उठने नहीं देना है तो ऑनलाइन लेन-देन करें
  8. पेशावर में स्कूल पर हमला हुआ तो सभी भारतीय दुखी थे. पाकिस्तानी जनता अपने शासकों से कहे कि वह भ्रष्टाचार से लड़ें.
  9. सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान को गहरी चोट लगी है. वह इस झटके से उबर नहीं पाया है, वहां हड़कंप मचा है.
  10. भ्रष्टाचार और कालाधन देश को दीमक की तरह चाट रहा है
(इनपुट्स भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब, पंजाब विधानसभा चुनाव, नरेंद्र मोदी, बठिंडा, Punjab, Punjab Assembly Polls 2017, Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com