विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2012

रिटेल में एफडीआई पर ममता से तीन बार बात की : आनंद शर्मा

नई दिल्ली: रिटेल में एफडीआई के मुद्दे पर ममता बनर्जी का दावा है कि केंद्र की कांग्रेसनीत यूपीए सरकार ने उनसे बातचीत नहीं की लेकिन एनडीटीवी के मैनेजिंग एडिटर श्रीनिवासन जैन ने यही सवाल जब वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा से पूछा तब आनंद शर्मा ने कहा है कि उन्होंने तीन बार खुद ममता बनर्जी से इसी मुद्दे पर बात की थी।

शर्मा का कहना है कि ममता तैयार नहीं हुई थीं। लेकिन, उनका कहना है कि तृणमूल कांग्रेस के घोषणा-पत्र में कई चीजें हैं जिसके बारे में हम बात करते रहे हैं जैसे, फूड प्रोसेसिंग, एग्रो प्रोसेसिंग आदि... लेकिन, वहां एफडीआई नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
FDI In Retail, Anand Sharma, Mamata Banerjee, आनंद शर्मा, ममता बनर्जी, रिटेल में एफडीआई