शशिकला पुष्पा को एआईएडीएमके ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है
नई दिल्ली.:
'क्या सरकार मुझे बचाएगी? मुझे सुरक्षा की जरूरत है, मेरी जिंदगी को खतरा है' संसद में सोमवार को यह बात कहते हुए तमिलनाडु की सांसद शशिकला पुष्पा रो पड़ीं. तमिलनाडु की सीएम और एआईएडीएमके सुप्रीमो जयललिता ने हाल में पार्टी की छवि गिराने के आरोप में उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
दिल्ली एयरपोर्ट पर प्रतिद्वंद्वी पार्टी डीएमके के सांसद टी. शिवा के साथ विवाद के बाद की गई यह कार्रवाई पुष्पा को अप्रत्याशित लग रही है. विवाद के बाद दोनों सांसदों को शनिवार को फ्लाइट से बाहर कर दिया गया था. राज्यसभा में उन्होंने शिकायती लहजे में कहा, 'मुझे संसदीय पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया जा रहा है.' इस बीच एआईएडीएमके प्रमुख जयललिता की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पुष्पा को पार्टी को शर्मसार करने के लिए एआईएडीएमके से हटाया गया है.
40 साल की पुष्पा और डीएमके सांसद शिवा एक ही फ्लाइट में जाने वाले थे और दोनों के बीच सिक्युरिटी चेक के समय तीखी बहस हुई थी. किसी को भी यह निश्वित रूप से पता नहीं है कि दोनों के बीच बहस का कारण क्या था क्योंकि दोनों के बीच तमिल में बहस हुई थी. लेकिन अगले ही क्षण पुष्पा को शिवा की ओर बढ़ते हुए और हाथ-पैर से हमला करते हुए देखा गया.३ इस दौरान डीएमके नेता अपना बचाव करते हुए नजर आए. पुष्पा ने बाद में अपने बचाव में कहा कि शिवा की ओर से एआईएडीएमके नेता जयललिता को अपशब्द कहने पर उन्होंने यह प्रतिक्रिया व्यक्त की. बहरहाल, राज्यसभा में सोमवार की कार्यवाही के दौरान पुष्पा अलग रूप में दिखाई दीं। उन्होंने लगातार कहा, 'मैं तमिलनाडु में सुरक्षित नहीं हूं. '
सदन के उप सभापति ने जैसे ही कार्यवाही चलने देने में सहयोग करने को कहा, विपक्षी कांग्रेस पार्टी शशिकला के समर्थन में उतर आई. वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, 'एक सदस्य कुछ कहना चाहती है. कल को सदन में किसी के साथ ऐसा होगा. उन्हें बोलने की इजाजत नहीं दी जा रही है.' केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा, 'यदि किसी के पास सुरक्षा को लेकर फीडबैक है तो उनके लिए उचित यही होगा कि वे इस बारे में चेयरमैन को लिखें.' विवाद को खत्म करने की कोशिश करते हुए उप सभापति पीजे कुरियन ने कहा, 'हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे. मैं आदरणीय चेयरमैन की ओर से आपको आश्वस्त कर सकता हूं. हम इस मामले को देखेंगे.'
दिल्ली एयरपोर्ट पर प्रतिद्वंद्वी पार्टी डीएमके के सांसद टी. शिवा के साथ विवाद के बाद की गई यह कार्रवाई पुष्पा को अप्रत्याशित लग रही है. विवाद के बाद दोनों सांसदों को शनिवार को फ्लाइट से बाहर कर दिया गया था. राज्यसभा में उन्होंने शिकायती लहजे में कहा, 'मुझे संसदीय पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया जा रहा है.' इस बीच एआईएडीएमके प्रमुख जयललिता की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पुष्पा को पार्टी को शर्मसार करने के लिए एआईएडीएमके से हटाया गया है.
40 साल की पुष्पा और डीएमके सांसद शिवा एक ही फ्लाइट में जाने वाले थे और दोनों के बीच सिक्युरिटी चेक के समय तीखी बहस हुई थी. किसी को भी यह निश्वित रूप से पता नहीं है कि दोनों के बीच बहस का कारण क्या था क्योंकि दोनों के बीच तमिल में बहस हुई थी. लेकिन अगले ही क्षण पुष्पा को शिवा की ओर बढ़ते हुए और हाथ-पैर से हमला करते हुए देखा गया.३ इस दौरान डीएमके नेता अपना बचाव करते हुए नजर आए. पुष्पा ने बाद में अपने बचाव में कहा कि शिवा की ओर से एआईएडीएमके नेता जयललिता को अपशब्द कहने पर उन्होंने यह प्रतिक्रिया व्यक्त की. बहरहाल, राज्यसभा में सोमवार की कार्यवाही के दौरान पुष्पा अलग रूप में दिखाई दीं। उन्होंने लगातार कहा, 'मैं तमिलनाडु में सुरक्षित नहीं हूं. '
सदन के उप सभापति ने जैसे ही कार्यवाही चलने देने में सहयोग करने को कहा, विपक्षी कांग्रेस पार्टी शशिकला के समर्थन में उतर आई. वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, 'एक सदस्य कुछ कहना चाहती है. कल को सदन में किसी के साथ ऐसा होगा. उन्हें बोलने की इजाजत नहीं दी जा रही है.' केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा, 'यदि किसी के पास सुरक्षा को लेकर फीडबैक है तो उनके लिए उचित यही होगा कि वे इस बारे में चेयरमैन को लिखें.' विवाद को खत्म करने की कोशिश करते हुए उप सभापति पीजे कुरियन ने कहा, 'हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे. मैं आदरणीय चेयरमैन की ओर से आपको आश्वस्त कर सकता हूं. हम इस मामले को देखेंगे.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सुरक्षा, एआईएडीएमके, डीएमके, शशिकला पुष्पा, टी. शिवा, बहस, फ्लाइट, राज्यसभा, Protection, AIADMK, DMK, Sasikala Pushpa, Trichy Siva, Brawl, Flight, Rajya Sabha, सांसद, MP