विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2014

मैं अमित शाह हूं, मैं तृणमूल कांग्रेस को उखाड़ फेंकने के लिए आया हूं : बीजेपी अध्यक्ष

मैं अमित शाह हूं, मैं तृणमूल कांग्रेस को उखाड़ फेंकने के लिए आया हूं : बीजेपी अध्यक्ष
कोलकाता में रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह
कोलकाता:

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला।

अमित शाह ने कहा कि वह वह पश्चिम बंगाल से 'भ्रष्ट' तृणमूल कांग्रेस को उखाड़ फेंकने के लिए कोलकाता आए हैं। अमित शाह ने शारदा चिटफंड घोटाले को लेकर ममता पर आरोप लगाया कि वह घोटाले के आरोपियों को बचा रही हैं।

शाह ने कहा, मैं ममता बनर्जी को चुनौती देता हूं कि वह यह कहें कि जिन लोगों को शारदा चिटफंड घोटाले में गिरफ्तार किया गया है, वे दोषी नहीं हैं। बीजेपी अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि शारदा चिटफंड घोटाले के पैसे का इस्तेमाल बर्धमान विस्फोट में किया गया।

अमित शाह ने कहा कि एनआईए को बर्धमान विस्फोट मामले की सही से जांच करने की इजाजत नहीं मिल रही है, क्योंकि इसमें तृणमूल कांग्रेस के नेता 'शामिल' हैं। अमित शाह ने कहा, मैं ममता दी से अपील करना चाहता हूं कि वह अपनी वोट बैंक की राजनीति करती रहें, लेकिन देश की सुरक्षा की कीमत पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देना बंद करें।

अमित शाह की यह रैली बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच पिछले कुछ दिनों के दौरान काफी रस्साकशी और जुबानी जंग के बाद हुई। बीजेपी ने आरोप लगाया था कि ममता बनर्जी की पार्टी रैली को रुकवाने के लिए तमाम बाधाएं डाल रही हैं। शुक्रवार को कलकत्ता हाईकोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ बीजेपी को रैली करने की इजाजत दे दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
कोई खामी नहीं दिखाई देती... SC ने खारिज की इलेक्टोरल बॉन्ड को रद्द करने वाले फैसले की पुनर्विचार याचिका
मैं अमित शाह हूं, मैं तृणमूल कांग्रेस को उखाड़ फेंकने के लिए आया हूं : बीजेपी अध्यक्ष
'विरोध को वामपंथियों ने किया हाईजैक' : आरजी कर के प्रोटेस्ट में लगे कश्मीर के नारों पर तृणमूल
Next Article
'विरोध को वामपंथियों ने किया हाईजैक' : आरजी कर के प्रोटेस्ट में लगे कश्मीर के नारों पर तृणमूल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com