पप्पू यादव की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
जेट एयवेज की पटना से दिल्ली आ रही उड़ान में एक एयर होस्टेस से कथित तौर पर बदसलूकी करने वाले आरजेडी के निष्कासित सांसद पप्पू यादव ने अपने राजनीतिक विरोधियों पर ‘कहानी गढ़ने’ का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर सहयात्री कहते हैं कि उन्होंने ऐसा किया है तो वह माफी मांगने के लिए तैयार हैं।
मंगलवार को दिल्ली आने की उड़ान में कुछ भी ‘गलत’ नहीं करने के अपने पहले के रुख पर कायम रहते हुए यादव ने कहा, ‘यह मेरे राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों द्वारा रची एक साजिश है। उन्होंने मुझे बदनाम करने के लिए पूरी कहानी गढ़ी है। उड़ान के दिल्ली उतरने से पहले ही घटना, सोशल मीडिया पर कैसे पहुंच गई।’
यादव ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि अगर कोई खाने की चीज सीट पर या मुसाफिर के कपड़ों पर गिर जाती है तो उसे साफ करना चालक दल की जिम्मेदारी है।
बिहार से आरजेडी के निष्कासित सांसद ने कहा, ‘मैं पिछले 35 साल से हवाई यात्रा कर रहा हूं और मुझ पर कभी कोई आरोप नहीं लगा। उड़ान में अन्य यात्री भी थे, लेकिन उनमें से किसी ने भी मेरे व्यवहार के बारे में शिकायत नहीं की। अगर मैंने र्दुव्यवहार किया है, जैसा आरोप है तो, अन्य यात्रियों ने भी देखा होता। अगर पांच यात्री भी सामने आकर कहें कि मैंने बदसलूकी की है तो मैं माफी मांगने को तैयार हूं।’
इस बीच जेट एयरवेज ने कहा कि वह पूरी तरह से अपने स्टाफ के साथ है लेकिन कंपनी ने यह भी कहा कि पायलट ने इस संबंध में अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं दर्ज करायी है।
मंगलवार को दिल्ली आने की उड़ान में कुछ भी ‘गलत’ नहीं करने के अपने पहले के रुख पर कायम रहते हुए यादव ने कहा, ‘यह मेरे राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों द्वारा रची एक साजिश है। उन्होंने मुझे बदनाम करने के लिए पूरी कहानी गढ़ी है। उड़ान के दिल्ली उतरने से पहले ही घटना, सोशल मीडिया पर कैसे पहुंच गई।’
यादव ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि अगर कोई खाने की चीज सीट पर या मुसाफिर के कपड़ों पर गिर जाती है तो उसे साफ करना चालक दल की जिम्मेदारी है।
बिहार से आरजेडी के निष्कासित सांसद ने कहा, ‘मैं पिछले 35 साल से हवाई यात्रा कर रहा हूं और मुझ पर कभी कोई आरोप नहीं लगा। उड़ान में अन्य यात्री भी थे, लेकिन उनमें से किसी ने भी मेरे व्यवहार के बारे में शिकायत नहीं की। अगर मैंने र्दुव्यवहार किया है, जैसा आरोप है तो, अन्य यात्रियों ने भी देखा होता। अगर पांच यात्री भी सामने आकर कहें कि मैंने बदसलूकी की है तो मैं माफी मांगने को तैयार हूं।’
इस बीच जेट एयरवेज ने कहा कि वह पूरी तरह से अपने स्टाफ के साथ है लेकिन कंपनी ने यह भी कहा कि पायलट ने इस संबंध में अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं दर्ज करायी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं