विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2012

मैं वेंटिलेटर पर नहीं हूं : बाल ठाकरे

मैं वेंटिलेटर पर नहीं हूं : बाल ठाकरे
मुंबई: शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने उनका स्वास्थ्य पूरी तरह खराब होने की बात से इनकार किया है। उन्होंने माना कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है, लेकिन इससे इनकार किया कि वह वेंटिलेटर पर हैं।

शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में सोमवार को ठाकरे ने कहा, मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं है, लेकिन यह पूरी तरह खराब नहीं है। मैं वेंटिलेटर पर नहीं हूं।

ठाकरे (86) श्वसन सम्बंधी समस्याओं तथा वृद्धावस्था की अन्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा, इस मुद्दे पर मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है। पिछले महीने दशहरा रैली के दौरान मैंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भरोसे में लिया और सार्वजनिक तौर पर यह स्पष्ट किया कि मेरा स्वास्थ्य बहुत अच्छा नहीं है।

उन्होंने यह भी माना कि चिकित्सकों की एक टीम उनके स्वास्थ्य की स्थिति बेहतर बनाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है, लेकिन उन्हें 'कृत्रिम श्वसन प्रणाली' मतलब वेंटिलेटर की जरूरत नहीं है, क्योंकि समर्थकों का प्यार एवं स्नेह उनके लिए नई सांस की तरह काम कर रहा है।

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं तथा महाराष्ट्र के लोगों को दीवाली की शुभकामनाएं भी दीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bal Thackeray, बाल ठाकरे, Bal Thackeray On Health, स्वास्थ्य पर बाल ठाकरे