विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2013

तरुण तेजपाल ने कहा, जांच में सहयोग कर रहा हूं

पणजी:

अपनी जमानत याचिका की सुनवाई से पहले तहलका के संपादक तरुण तेजपाल शनिवार सुबह अपराध शाखा के कार्यालय पहुंचे और कहा कि वह जांच में सहयोग कर रहे हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पत्रिका की एक महिला पत्रकार के यौन उत्पीड़न के आरोपी तेजपाल से पूछताछ नहीं की गई और वह वहां 10 मिनट तक रुके।

तेजपाल ने कार्यालय से बाहर आने के बाद संवाददाताओं से कहा, हमने अपराध शाखा द्वारा शुरू की गई जांच में कल सहयोग किया था और हम आज भी इसमें सहयोग करेंगे। तेजपाल शुक्रवार को गोवा पुलिस की अपराध शाखा के सामने पेश हुए थे और उनसे 90 मिनट तक पूछताछ की गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तरुण तेजपाल, तहलका मामला, महिला पत्रकार का यौन उत्पीड़न, गोवा पुलिस, Tarun Tejpal, Tehelka, Woman Journalist Sexually Harrased