विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2024

बिग बॉस 17 का ये कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे का घर देख हुआ दंग, बोला- अंबानी के बाद सबसे बड़ा घर विक्की भैया का

Tehelka aka Sunny Arya: बिग बॉस सीजन 17 खत्म हो चुका है. बिग बॉस का ये सीजन कई मायनों में काफी हिट रहा है. सभी कंटेस्टेंट एक से बढ़कर एक गेम खेलते नजर आए थे. जो कई लोगों को बहुत पसंद आया.

बिग बॉस 17 का ये कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे का घर देख हुआ दंग, बोला- अंबानी के बाद सबसे बड़ा घर विक्की भैया का
Tehelka aka Sunny Arya: अंकिता और विक्की के आलीशान बंगले की झलक
नई दिल्ली:

बिग बॉस सीजन 17 खत्म हो चुका है. बिग बॉस का ये सीजन कई मायनों में काफी हिट रहा है. सभी कंटेस्टेंट एक से बढ़कर एक गेम खेलते नजर आए थे. जो कई लोगों को बहुत पसंद आया. अब शो खत्म होने के बाद कंटेस्टेंट एक-दूसरे के घर पार्टी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर सेलेब्स अपने गेट-टुगेदर की फोटोज भी शेयर कर रहे हैं. शो के कंटेस्टेंट रहे सनी आर्या उर्फ तहलका (Tehelka aka Sunny Arya) हाल ही में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के घर गए थे. उन्होंने अब सोशल मीडिया पर अंकिता-विक्की के घर की झलक दिखाई है.  

तहलका ने दिखाई अंकिता-विक्की के घर की झलक

बिग बॉस सीजन 17 भले ही खत्म हो गया हो लेकिन बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स  सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाए हुए हैं. बिग बॉस के घर से बाहर निकालने के बाद कंटेस्टेंट्स के पार्टी का सिलसिला जारी है. हाल ही में बिग बॉस कंटेस्टेंट तहलका अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) के मुंबई वाले घर पहुंचे जहां से उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. तहलका का कहना है कि अंकिता-विक्की का घर बहुत बड़ा है. वीडियो में तहलका कहते हैं- 'अभी थोड़ा-थोड़ा देख लो, इतना बड़ा घर पूरे मुंबई में अंबानी के बाद विक्की भाइया का है. वीडियो में वो घर के एक फ्लोर की झलक दिखाते हैं. साथ ही बताते हैं कि घर में मूवी थिएटर और 3 स्वीमिंग पूल भी है. अंकिता और विक्की के लिविंग रूम की थीम व्हाइट है. जिसे बहुत ही खूबसूरती से सजाया हुआ है. वीडियो के आखिरी में तहलका कहते हैं कि पूरा घर वो अगली बार जब मुंबई आएंगे तब दिखाएंगे.  रिपोर्ट्स की माने तो अंकिता और विक्की के घर की कीमत 50 करोड़ है.

अंकिता-विक्की की BB हाउस में लड़ाई थी सुर्ख़ियों में 

बता दें बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन लड़ाई करते हुए ज्यादातर नजर आते थे. जिसकी वजह से दोनों के रिश्ते को लेकर लोग कई तरह की बात करते नजर आते थे. कई लोगों ने तो ये भी कहना शुरू कर दिया था कि बिग बॉस के बाद दोनों का तलाक हो जाएगा. अंकिता और विक्की ने 14 दिसंबर 2021 को शादी रचाई थी. अंकिता और विक्की की शादी बहुत ही धूमधाम से हुई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com