विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2013

रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ कार्रवाई के चलते मुझे सताया जा रहा है : अशोक खेमका

अशोक खेमका की फाइल तस्वीर

चंडीगढ़:

हरियाणा के आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने राज्य के मुख्य सचिव को भेजे एक विरोध पत्र में लिखा है कि ईमानदारी से काम करने के लिए उनका सार्वजनिक तौर पर उत्पीड़न किया जा रहा है।

उन्होंने कहा है कि वह एक ऐसे मैच में बल्लेबाज हैं, जिसमें अंपायर ही पक्षपात कर रहा है। खेमका ने लिखा है कि रॉबर्ड वाड्रा (कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद) की कंपनी ने डीएलएफ के साथ जो सौदा किया, उसे रद्द करना मेरा अपराध बना दिया गया है।

खेमका ने लिखा है कि जिन अधिकारियों ने मेरे खिलाफ कार्रवाई की, उन्होंने स्काइलाइट हॉस्पिटैलिटी को गलत तरीके से कमर्शियल लाइसेंस दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अशोक खेमका, रॉबर्ड वाड्रा, गुड़गांव जमीन सौदा, हरियाणा सरकार, Ashok Khemka, Robert Vadra, Gurgaon Land Deals, Haryana Government
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com