विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2012

कांग्रेस, बीजेपी के लिए मैं डेंगू वाले मच्छर की तरह घातक हूं : केजरीवाल

कांग्रेस, बीजेपी के लिए मैं डेंगू वाले मच्छर की तरह घातक हूं : केजरीवाल
नई दिल्ली: समाज सेवा से राजनीति में आए अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक बार फिर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा और खुद को डेंगू मच्छर की तरह घातक बताया।

केजरीवाल ने कहा, मैं डेंगू से भी अधिक घातक हूं, यदि मैंने कांग्रेस और बीजेपी को काट लिया, तो समझिए उन्हें समस्याओं का सामना करना ही होगा। केजरीवाल ने यह बात ऐसे समय में कही है, जब एक दिन पहले शुक्रवार को उन्होंने स्विस बैंक में काला धन जमा करने वाले नेताओं व उद्योगपतियों के नामों का खुलासा किया था।

केजरीवाल ने मुकेश व अनिल अंबानी, कांग्रेस सांसद अनु टंडन, डाबर परिवार और जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि इन सभी के एचएसबीसी बैंक की जेनेवा शाखा में खाते हैं, लेकिन इन सभी ने केजरीवाल के आरोपों से इनकार किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Arvind Kejriwal, Black Money, Swiss Banks, अरविंद केजरीवाल, काला धन, स्विस बैंक