विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2016

स्मृति के बयान पर उठे सवाल, यूनिवर्सिटी के शिक्षक बोले, जांच करने वाले उच्च जाति के

स्मृति के बयान पर उठे सवाल, यूनिवर्सिटी के शिक्षक बोले, जांच करने वाले उच्च जाति के
स्मृति ईरानी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान...
नई दिल्ली: मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमूला को सस्पेंड किए जाने वाले जांच कमेटी के बारे में दिए बयान पर विवाद हो गया है। स्मृति ने कहा था कि सस्पेंड करने के लिए जिस जांच कमेटी ने सिफारिश की थी, उसके प्रमुख दलित शिक्षक थे, जबकि शिक्षक और अधिकारियों की प्रेस रिलीज़ में कहा गया है कि ये तथ्य सही नहीं हैं। इन लोगों ने यह भी कहा कि जो जांच कर रहे थे वह एक उच्च जाति के सदस्य थे और एक्जिक्यूटिव काउंसिल की सब कमेटी में भी कोई दलित नहीं है।

बयान में कहा गया है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि केंद्रीय मंत्री ने घटना पर गलत तथ्य पेश किए हैं और कहा कि असलीयत में सबसे वरिष्ठ दलित प्रोफेसर के नेतृत्व वाली कार्यकारी परिषद की सब कमेटी ने छात्रों को सस्पेंड करने की सिफारिश की थी। उच्च जाति के एक प्रोफेसर इस कमेटी के प्रमुख थे और इस कमेटी में कोई दलित नहीं था।

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अनुसूचित जाति/जनजाति के शिक्षकों एवं अधिकारियों के मंच ने स्मृति के बयान को गलत करार देते हुए कहा कि भौतिकी के प्रोफेसर विपिन श्रीवास्तव ने छह सदस्यीय समिति की अध्यक्षता की थी, न कि एक दलित ने, जैसा कि मंत्री ने दावा किया है। मंच के अनुसार, समिति में केवल एक दलित सदस्य छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रोफेसर पी. प्रकाश बाबू थे, जो अनुसूचित जाति/जनजाति मंच के अध्यक्ष हैं। उनके पास निर्णय लेने से संबंधित कोई भी अधिकार नहीं था।

इस खबर से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य
केंद्रीय मंत्री का गलत तथ्य पेश करना दुर्भाग्यपूर्ण
सस्पेंड करने वाली कमेटी के अध्यक्ष अगड़ी जाति के
कमेटी में दलित फैकल्टी से कोई नहीं
डीन, स्टूडेंट वेलफेयर, कमेटी में सैद्धांतिक तौर पर शामिल
छात्रों को निष्कासित करने का अधिकार हॉस्टल वॉर्डन को नहीं
ये सिर्फ संयोग कि हॉस्टल वॉर्डन दलित हैं
हॉस्टल वॉर्डन ने सिर्फ उच्च अधिकारियों के आदेश का पालन किया

स्मृति का बयान
स्मृति ईरानी ने कहा था कि कार्यकारी परिषद की सब-कमेटी के प्रमुख एक सबसे सीनियर प्रोफेसर थे और यहां फिर से मैं ये कहने के लिए मज़बूर हूं कि ये प्रोफेसर खुद दलित समुदाय से हैं और इस कमेटी ने छात्रों के निष्कासन के लिए सिफारिश की थी।

वाइस चांसलर का बयान
इससे पहले एनडीटीवी की कनसल्टिंग एडिटर बरखा दत्त से बात करते हुए यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ने कहा था कि जांच कमेटी में कोई दलित सदस्य नहीं था इसलिए एक दलित प्रोफ़ेसर से राय ली गई थी। फैसला उनके अकेले का नहीं था, लेकिन यह नहीं कहा था कि जांच दल के प्रमुख दलित शिक्षक थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्मृति ईरानी, हैदराबाद यूनिवर्सिटी, रोहित वेमूला, Rohith Vemula Suicide, Hyderabad University Suicide, Smiriti Irani
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com