साईं किरण की फाइल तस्वीर
हैदराबाद : अमेरिका के फ्लोरिडा में 23 साल के भारतीय छात्र साईं किरण की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। साईं किरण कुछ ही हफ़्ते पहले अटलांटा यूनिवर्सिटी में MS की पढ़ाई करने अमेरिका गए थे।
साईं किरण अपने अपार्टमेंट के बाहर फोन पर एक साथी से बात कर रहे थे, तभी कुछ अज्ञात लोग साईं किरण के पास पहुंचे और उनसे उनके आई-फोन की मांग की। जब किरण ने फोन देने से इनकार कर दिया तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी।
इस वारदात के बाद फ्लैट में रहने वाले किरण के साथियों ने पुलिस को फोन किया। पुलिस एंबुलेंस में किरण को लेकर नजदीक के अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
साईं किरण के चाचा श्रवण कुमार ने बताया कि हमलावरों ने साई किरण पर चार गोलियां दागीं। श्रवण ने कहा, हमें उसके दोस्तों से पता चला कि कुछ लोगों ने उससे फोन मांगा, तब वह फोन पर बात कर रहा था। दूसरी तरफ बात कर रहे उसके दोस्त ने इसके बाद चार बार गोलियां चलने की आवाज सुनी।
साईं किरण ने हैदराबाद के पास कीसारा के गीतांजलि कॉलेज से इंजीनियरिंग में बैचलर की डिग्री हासिल की थी और 2 मई को वह MS कोर्स करने अमेरिका गए थे। (इनपुट भाषा से)
साईं किरण अपने अपार्टमेंट के बाहर फोन पर एक साथी से बात कर रहे थे, तभी कुछ अज्ञात लोग साईं किरण के पास पहुंचे और उनसे उनके आई-फोन की मांग की। जब किरण ने फोन देने से इनकार कर दिया तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी।
इस वारदात के बाद फ्लैट में रहने वाले किरण के साथियों ने पुलिस को फोन किया। पुलिस एंबुलेंस में किरण को लेकर नजदीक के अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
साईं किरण के चाचा श्रवण कुमार ने बताया कि हमलावरों ने साई किरण पर चार गोलियां दागीं। श्रवण ने कहा, हमें उसके दोस्तों से पता चला कि कुछ लोगों ने उससे फोन मांगा, तब वह फोन पर बात कर रहा था। दूसरी तरफ बात कर रहे उसके दोस्त ने इसके बाद चार बार गोलियां चलने की आवाज सुनी।
साईं किरण ने हैदराबाद के पास कीसारा के गीतांजलि कॉलेज से इंजीनियरिंग में बैचलर की डिग्री हासिल की थी और 2 मई को वह MS कोर्स करने अमेरिका गए थे। (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
साईं किरण, फ्लोरिडा, अमेरिका में भारतीय छात्र की हत्या, हैदराबाद के छात्र की हत्या, Sai Kiran, Hyderabad Student Murdered, Hyderabad Student Shot Dead In Florida, Indian Student Shot Dead, Florida