विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2013

हैदराबाद : इंजीनियर ने पत्नी, सास की हत्या की

हैदराबाद : इंजीनियर ने पत्नी, सास की हत्या की
हैदराबाद:

एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बुधवार रात कथित तौर पर उसे परेशान करने वाली अपनी पत्नी और सास की हत्या कर दी। हत्या को अंजाम देने के बाद उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

दोहरी हत्या की यह वारदात सिकंदराबाद की सीमा में आने वाले मोंडा मार्केट पुलिस स्टेशन स्थित एक घर में बुधवार रात को हुई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी सर्वानंद (37) और उसके चाचा ने गुरुवार सुबह पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया और अपना गुनाह कबूल लिया।

पुलिस के मुताबिक, सर्वानंद ने अपने चाचा की मदद से पत्नी पदमप्रिया और उसकी मां परमेश्वरी की हत्या की। एक सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी में कार्यरत सर्वानंद की शादी वर्ष 2011 में मूल रूप से बेंगलुरु निवासी पदमप्रिया से हुई थी। बाद में उसे पता चला कि उसकी पत्नी की वर्ष 2007 में भी शादी हो चुकी थी और वह तलाकशुदा थी।

सर्वानंद और पदमप्रिया ने बेंगलुरु की अदालत में एक-दूसरे पर कई मुकदमे भी दर्ज कराए हुए थे। न्यायालय के आदेश के चलते वह अपनी मां संग पति के घर में रह रही थी। आरोपी का दावा है कि वे दोनों उसका उत्पीड़न कर रही थीं और इसी के चलते उसने उनकी हत्या की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पत्नी की हत्या, सास की हत्या, इंजीनियर ने पत्नी की जान ली, हैदराबाद, हत्यारा इंजीनियर, Techie Kill Wife, Software Engineer Kills Mother-in-law