हैदराबाद और आस-पास के इलाकों में पिछले हफ्ते हुई बारिश में अब तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है. लगातार दो-तीन दिनों तक हुई तेज बारिश के चलते यहां कई इलाके अभी भी पानी में डूबे हुए हैं, लेकिन अगले दो-तीन दिनों के लिए भी कोई राहत नहीं दिख रही है. मौसम विभाग ने अगले दो-तीनों तक भी तेज बारिश होने की आशंका जताई है. प्रशासन इसे लेकर तैयार हो रहा है.
ओल्ड सिटी में भी अभी भी कई इलाके बाढ़ के पानी का सामना कर रहे हैं. पुलिस, बचाव टीमें और नगर निगम के कर्मचारी चौबीसों घंटे राहत कार्य में लगे हुए हैं. शनिवार को हुई बारिश में दो बच्चों सहित छह लोगों की मौत हुई थी. पिछले हफ्ते मंगलवार और बुधवार को कई शव रिकवर किए गए थे. इनमें से कार में बह गए एक शव को भी निकाला गया था.
पिछले हफ्ते हैदराबाद में लगभग एक शताब्दी के बाद अक्टूबर में एक दिन में ऐसी बारिश देखी गई थी. हैदराबाद और इसके आस-पास के इलाकों में एक दिन में 20 सेमी से 32 सेमी बारिश रिकॉर्ड किया गया था.
यह भी पढ़ें : गलियों में बाढ़, सड़क पर बहती कार, हैदराबाद में भारी बारिश के बाद का नजारा, देखें वीडियो
ओस्मानिया यूनिवर्सिटी में सोमवार को अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए परीक्षाएं होनी थीं, जिसे टाल दिया गया है.
बारिश को लेकर चिंता इसलिए भी ज्यादा है कि हैदराबाद में मौसम विभाग का डॉप्लर रडार, जो स्थानीय स्तर पर बारिश का सटीक अनुमान लगाने में सक्षम होता है, उसकी अभी मरम्मत चल रही है. माना जा रहा है कि खराब मौसम के चलते इसके वोल्टेज फंक्शन में कुछ दिक्कतें आ गई हैं.
पिछले हफ्ते की हुई बारिश में राज्य को 6,000 करोड़ का नुकसान होने का अनुमान है. शनिवार की रात की हुई बारिश के दौरान के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि सड़कों और गलियों में खड़ी कई गाड़ियां बारिश के पानी में बहती जा रही हैं. वहीं रविवार को घरों में पानी घुस जाने के बाद बहुत से लोग अपने छतों पर खड़े नजर आए थे.
Video: सिटी एक्सप्रेस : हैदराबाद में बालापुर झील टूटने से हालात हुए खराब
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं