नई दिल्ली:
रेल बजट में घोषित हमसफर एक्सप्रेस को जल्द ही शुरू किया जाएगा. पूरी तरह से थर्ड एसी के डिब्बों वाली इस रेलगाड़ी में कई और सुविधाएं होंगी लेकिन इनका किराया आम ट्रेनों के मुकाबले थोड़ा अधिक होगा.
रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने हमसफर कोचों का निरीक्षण करने के बाद कहा, ‘हमसफर रेलगाड़ियों के किराया ढांचे की घोषणा जल्द ही जाएगी लेकिन यह आम रेल गाड़ियों के मुकाबले थोड़ा अधिक होगा.’ इन ट्रेनों में कॉफी, चाय या सूप की वेंडिंग मशीनें लगी होंगी. इसके अलावा रेफ्रिजरेटेड और गर्म पैंट्री कार होगी और खादी की चादर एवं कचरापेटी जैसी अन्य सुविधाएं होंगी.
हमसफर एक्सप्रेस के पहले 22 कोचों को वृद्धिपरक किराया प्रणाली के तहत शुरू किया जाएगा. प्रभु ने यहां कहा कि रेल बजट में हमने चार प्रकार की रेलगाड़ियों की घोषणा की थी. हमसफर यहां है, तेजस जल्दी पेश की जाएगी. अंत्योदय तैयार है और उदय भी तैयार हो जाएगी.
उन्होंने कहा कि पहली हमसफर एक्सप्रेस गोरखपुर से चलायी जाएगी. हमसफर के एक कोच की लागत 2.6 करोड़ रुपये है. इन कोचों में सीसीटीवी कैमरा, जीपीएस आधारित यात्री जानकारी प्रणाली, आग और धुंआ पकड़ने का यंत्र, मोबाइल एवं लैपटाप चार्जिंग इत्यादि सुविधाएं होंगी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने हमसफर कोचों का निरीक्षण करने के बाद कहा, ‘हमसफर रेलगाड़ियों के किराया ढांचे की घोषणा जल्द ही जाएगी लेकिन यह आम रेल गाड़ियों के मुकाबले थोड़ा अधिक होगा.’ इन ट्रेनों में कॉफी, चाय या सूप की वेंडिंग मशीनें लगी होंगी. इसके अलावा रेफ्रिजरेटेड और गर्म पैंट्री कार होगी और खादी की चादर एवं कचरापेटी जैसी अन्य सुविधाएं होंगी.
हमसफर एक्सप्रेस के पहले 22 कोचों को वृद्धिपरक किराया प्रणाली के तहत शुरू किया जाएगा. प्रभु ने यहां कहा कि रेल बजट में हमने चार प्रकार की रेलगाड़ियों की घोषणा की थी. हमसफर यहां है, तेजस जल्दी पेश की जाएगी. अंत्योदय तैयार है और उदय भी तैयार हो जाएगी.
उन्होंने कहा कि पहली हमसफर एक्सप्रेस गोरखपुर से चलायी जाएगी. हमसफर के एक कोच की लागत 2.6 करोड़ रुपये है. इन कोचों में सीसीटीवी कैमरा, जीपीएस आधारित यात्री जानकारी प्रणाली, आग और धुंआ पकड़ने का यंत्र, मोबाइल एवं लैपटाप चार्जिंग इत्यादि सुविधाएं होंगी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रेलवे, हमसफर एक्सप्रेस, रेल मंत्री, सुरेश प्रभु, तेजस ट्रेन, Suresh Prabhu, Humsafar Express, Railway Minister, Railway