विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2019

अमेरिका के ह्यूस्टन में 22 सितंबर को होगा 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम, भारतीय समुदाय से मिलेंगे पीएम मोदी

अमेरिका के ह्यूस्टन में भारतीय समुदाय के लोगों के साथ होने वाले पीएम मोदी के कार्यक्रम का नाम हाउडी मोदी रखा गया है.

अमेरिका के ह्यूस्टन में 22 सितंबर को होगा 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम, भारतीय समुदाय से मिलेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

अमेरिका के ह्यूस्टन में भारतीय समुदाय के लोगों के साथ होने वाले पीएम मोदी (PM Modi) के कार्यक्रम का नाम हाउडी मोदी (Howdy Modi) रखा गया है. यह कार्यक्रम 22 सितंबर को होगा. दक्षिण पश्चिम अमेरिका में दोस्ताना अंदाज में एक-दूसरे को हाउडी कहने का चलन है. यह हाउ डू यू डू (How do you do) का संक्षिप्त रूप है. इस कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के हज़ारों लोगों के भाग लेने की संभावना है. अकेले टेक्सस में भारतीय मूल के करीब पांच लाख लोग रहते हैं. इन लोगों की अंतरिक्ष, ऊर्जा, मेडिसिन, शिक्षा, आईटी और कारोबार जैसे अहम क्षेत्रों में पकड़ है.

भारत की 'उड़न परी' ने की 'बाढ़ग्रस्त असम' की मदद, दान की अपनी आधी सैलेरी, बोलीं- 'हमारी हेल्प करें...'

इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कोई टिकट नहीं है, लेकिन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के भाषण के अलावा भारतीय-अमेरिकी रिश्तों को दर्शाने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा जिसका सीधा प्रसारण किया जाएगा.

डोनाल्ड ट्रंप से मिलीं नोबेल विजेता नादिया मुराद, मिलते ही ट्रंप ने पूछा - किसमें जीता है नोबल पुरस्कार?

दूसरी बार जीत हासिल करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की यह पहली अमेरिका यात्रा होगी. अपने पहले कार्यकाल में पीएम मोदी न्यूयॉर्क के मेडिसन स्क्वेयर गार्डन और सान जोस के एसएपी सेंटर में सार्वजनिक कार्यक्रम कर चुके हैं. हाउडी मोदी का आयोजन टेक्सस इंडिया फोरम कर रहा है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com