
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
सम और विषम का फॉर्मूला लागू होने के बाद सबसे ज्यादा परेशानी दिल्ली के मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों को होने वाली है, जो वीआईपी नंबर की गाड़ियां शान जताने का सबब बनी हैं अब वह परेशानी का जरिया बनेंगी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री और मंत्रियों को नहीं मिलेगी छूट
सम और विषम फॉर्मूले के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री और मंत्रियों को छूट नहीं मिलेगी। अब देखना होगा कि मंत्री किसके साथ कार पूल करके आते हैं, क्योंकि दिल्ली सरकार की ज्यादातर वीआईपी गाड़ियां विषम नंबर की हैं।
क्या है समस्या
मसलन अरविंद की गाड़ी की नंबर 0001 है। मनीष सिसोदिया का 0017 नंबर है। कपिल मिश्रा का 0009 नंबर है। सतेंद्र जैन की गाड़ी का नंबर 0001 है जबकि खाद्य आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन की गाड़ी का नंबर 0018 है। हालांकि ट्रांसपोर्ट मंत्री गोपाल राय की नैनो कार के नंबर के आखिर में 8 आता है। सूत्रों के जरिये खबर है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मीडिया एडवाइजर अवस्थी के साथ कार पूलिंग करके आएंगे। देखना है कि मंत्री किस-किस के साथ कार पूल करते हैं।
पढ़ें पूरी खबर -ऑड ईवन फॉर्मूले में महिलाओं और VIP को छूट, मुझे नहीं - अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री और मंत्रियों को नहीं मिलेगी छूट
सम और विषम फॉर्मूले के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री और मंत्रियों को छूट नहीं मिलेगी। अब देखना होगा कि मंत्री किसके साथ कार पूल करके आते हैं, क्योंकि दिल्ली सरकार की ज्यादातर वीआईपी गाड़ियां विषम नंबर की हैं।
क्या है समस्या
मसलन अरविंद की गाड़ी की नंबर 0001 है। मनीष सिसोदिया का 0017 नंबर है। कपिल मिश्रा का 0009 नंबर है। सतेंद्र जैन की गाड़ी का नंबर 0001 है जबकि खाद्य आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन की गाड़ी का नंबर 0018 है। हालांकि ट्रांसपोर्ट मंत्री गोपाल राय की नैनो कार के नंबर के आखिर में 8 आता है। सूत्रों के जरिये खबर है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मीडिया एडवाइजर अवस्थी के साथ कार पूलिंग करके आएंगे। देखना है कि मंत्री किस-किस के साथ कार पूल करते हैं।
पढ़ें पूरी खबर -ऑड ईवन फॉर्मूले में महिलाओं और VIP को छूट, मुझे नहीं - अरविंद केजरीवाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऑड ईवन फॉर्मूला, अरविंद केजरीवाल, दिल्ली, प्रदूषण, Odd Even Car Formula, Arvind Kejriwal, Delhi, Pollution