कहीं आपके आधार कार्ड का तो नहीं हो रहा है गलत इस्तेमाल, सिर्फ 5 स्टेप्स में यहां जानें

इतना ही नहीं अब तो सरकारी स्कूल में मिलने वाला वजीफा तक को भी आधार कार्ड से जोड़ दिया गया है.

कहीं आपके आधार कार्ड का तो नहीं हो रहा है गलत इस्तेमाल, सिर्फ 5 स्टेप्स में यहां जानें

आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल को लेकर जरूर बरतें सावधानी

खास बातें

  • आधार कार्ड को लेकर जरूर रहे हैं सतर्क
  • समय-समय पर करते रहें जांच
  • जानकारी रखना है बेहद आसान
नई दिल्ली:

सरकार धीरे-धीरे हर सेवा को अब  आधार कार्ड  से जोड़ रही है फिर चाहे मोबाइल के सिम का कनेक्शन हो या फिर एलपीजी गैस सब्सिडी. इतना ही नहीं अब तो सरकारी स्कूल में मिलने वाला वजीफा तक को भी आधार कार्ड से जोड़ दिया गया है. इससे एक फायदा तो मिला है कि कई जगहों पर भ्रष्टाचार कम हो गया है लेकिन इसके साथ ही डाटा लीक होने और आपके आधार के गलत इस्तेमाल होने का भी खतरा बढ़ गया है. इसलिए यह जानना बेहद जरूरी हो गया है कि आधार कार्ड का कहां-कहां इस्तेमाल हो रहा है. इसके लिए कुछ स्टेप्स हैं जो आपको करना है और आसानी से पूरी जानकारी पा सकते हैं.

आधार नंबर को पैन कार्ड से लिंक करने की आख़िरी तारीख़ बढ़ी, यह है जोड़ने का तरीका

सिर्फ 5 स्टेप्स और मिल जाएगी डिटेल
1- सबसे पहले https://resident.uidai.gov.in पेज पर जाएं. वहां पर Aadhaar Authentication History पर क्लिक करें.
2- इसके बाद अपना आधार नंबर और उसमें बना सिक्योरिटी कोड डालें.
3- इसके बाद ओटीपी जनरेट करने के लिए क्लिक करें. यह आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा.
4- ओटीपी को डालने के बाद आपको पूरी डिटेल मिल जाएगी. लेकिन इससे पहले आपको एक समय सीमा भी बतानी पड़ेगी.
5- अगर आपको इसमें कुछ भी गड़बड़ नजर आता है तो इसकी शिकायत करें. आधार को ऑनलाइन लॉक भी किया जा सकता है.

वीडियो : IRCTC को आधार नंबर से जोड़ें
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com