विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2013

दिल्ली का नोटरी बना नारायण साईं की गिरफ्तारी का कारण

दिल्ली का नोटरी बना नारायण साईं की गिरफ्तारी का कारण
पुलिस की गिरफ्त में नारायण साईं
नई दिल्ली:

सूरत में रेप के आरोपी नारायण साईं का नोटरी एंगल भी अब सामने आ रहा है। दिल्ली के मयूर विहार निवासी एक नोटरी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और उसका आरोप है कि नारायण साईं ने अक्टूबर में उसका नोटरी रजिस्टर लिया था, जो बाद में वापस नहीं किया।

वहीं क्राइम ब्रांच का कहना है कि इस बार भी नारायण साईं पंजाब से दिल्ली एक नोटरी से ही मिलने आ रहा था। उसे लगा कि दिल्ली में चुनाव के चलते पुलिस बिजी रहेगी और वह अपने पेपर तैयार कर निकाल लेगा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक 3 दिसम्बर की रात को कुरुक्षेत्र में नारायण साईं और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में पता चला कि नारायण साईं एक बार फिर दिल्ली आ रहा था, क्योंकि उसे लगा कि यह सही वक्त है, क्योंकि दिल्ली में चुनाव चल रहे हैं, ऐसे में वह नोटरी से मिलकर अपनी जमानत की अर्जी के कागजात तैयार कराकर वापस लौट जाएगा। लेकिन क्राइम ब्रांच को उसकी गतिविधियों के बारे में पहले ही पता चल चुका था।

2 दिसम्बर को क्राइम ब्रांच की एक टीम लुधियाना पहुंच चुकी थी, जबकि अगले दिन 20 अफसरों की एक और टीम रवाना की गई। इस दौरान नारायण साईं दिल्ली के लिए रवाना हो गया। हालांकि नारायण साईं चुनाव के दिन अहले सुबह दिल्ली पहुंचा, लेकिन क्राइम ब्रांच की हिरासत में। इधर, दिल्ली के मयूर विहार के एक नोटरी ने नारायण साईं के खिलाफ शिकायत दी है।

शिकायत में कहा गया है कि अक्टूबर में नारायण साईं दिल्ली आया था। उस वक्त बीमारी के चलते नोटरी एम्स में भर्ती था। ऐसे में उसका नोटरी रजिस्टर एम्स मंगाया गया, लेकिन वह रजिस्टर नारायण साईं ने वापस नहीं किया। पुलिस इस शिकायत की जांच कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com