विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2017

अमिताभ बच्चन को नोटिस देकर पूछा- नवरत्न तेल ठंडा-ठंडा, कूल-कूल क्यों हैं?

मध्य प्रदेश के जबलपुर के उपभोक्ता फोरम ने महानायक अमिताभ बच्चन और नवरत्न तेल निर्माता कंपनी इमामी के भ्रामक प्रचार को लेकर दायर किए गए परिवाद पर सुनवाई शुरू करते हुए जवाब-तलब किया है.

अमिताभ बच्चन को नोटिस देकर पूछा- नवरत्न तेल ठंडा-ठंडा, कूल-कूल क्यों हैं?
अमिताभ बच्चन लंबे समय से इमामी कंपनी के नवरत्न तेल का विज्ञापन कर रहे हैं (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भ्रामक प्रचार को लेकर सरकार ने कड़ा रुख अपनाया हुआ है
10 लाख रुपये के जुर्माने और दो साल की सजा का सुझाव
सांसदों ने सजा के स्थान पर केवल जुर्माना रखने की दी सलाह
भोपाल: मध्य प्रदेश के जबलपुर के उपभोक्ता फोरम ने महानायक अमिताभ बच्चन और नवरत्न तेल निर्माता कंपनी इमामी के भ्रामक प्रचार को लेकर दायर किए गए परिवाद पर सुनवाई शुरू करते हुए जवाब-तलब किया है. उनसे पूछा गया है कि नवरत्न ठंडा-ठंडा, कूल-कूल कैसे है. 

यह भी पढ़ें: भ्रामक विज्ञापनों के मामले में बाबा रामदेव के पतंजलि पर लगा 11 लाख का जुर्माना

जबलपुर निवासी पीडी बाखले ने जिला उपभोक्ता फोरम में परिवाद दायर कर नवरत्न के विज्ञापन को भ्रामक प्रचार बताया. इस परिवाद पर फोरम अध्यक्ष सुनील कुमार श्रीवास्तव ने अमिताभ बच्चन व इमामी कंपनी को समन जारी करते हुए जवाब-तलब किया है. 

यह भी पढ़ें: भ्रामक विज्ञापन करने वाले सेलेब्रिटीज पर केंद्र सरकार कसेगी शिकंजा

बाखले के अधिवक्ता ओपी यादव ने बताया कि अमिताभ बच्चन द्वारा नवरत्न तेल का भ्रामक प्रचार किया जा रहा है, जो उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 के प्रावधानों के विरुद्ध है. 

VIDEO: विज्ञापन गलत निकले तो सितारों को भी हो सकती है सज़ा आवेदक का कहना है कि तेल का प्रचार करते हुए अमिताभ बच्चन कहते हैं कि यह तेल ठंडा-ठंडा, कूल-कूल है, मगर यह नहीं बता रहे हैं कि ऐसा क्यों है. यह भी नहीं बताया जा रहा है कि इस तेल में कौन-कौन सी कितनी मात्रा में जड़ी बूटियां है. यह तेल न तो पंजीबद्ध है और न ही इसके निर्माण का लाइसेंस है. इस विज्ञापन में सिरदर्द, बदन दर्द से राहत दिलाने की बात कही जाती है. इस तरह यह तेल न होकर औषधि है. 

(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com