बिहार (Bihar Election Results 2020) में एनडीए (NDA) का नया नेता चुनने के लिए अहम बैठक के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा है. राजद नेता मनोज झा ने विधानसभा चुनाव में जदयू की कमजोर स्थिति के बावजूद नीतीश कुमार को नेतृत्व सौंपने की तैयारी को लेकर सवाल उठाए हैं.
मनोज झा ने कहा कि आखिर 40 सीट पाने वाला कोई व्यक्ति कैसे मुख्यमंत्री बन सकता है. बिहार विधानसभा चुनाव का जनादेश उनके खिलाफ है, उन्हें बुरी तरह परास्त किया गया है और उन्हें खुद इस बारे में सोचना चाहिए था. लेकिन बिहार अपना विकल्प खुद खोज लेगा, जो अचानक होगा. झा ने दावा किया कि यह हफ्ते, दस दिन या एक महीने के भीतर होगा.
How can someone become Chief Minister after getting 40 seats? People's mandate is against him, he is decimated & should decide on it. #Bihar will find its alternative, which will be spontaneous. It might take a week, ten days, or a month but it will happen: RJD leader Manoj Jha pic.twitter.com/SDaUMTc4AY
— ANI (@ANI) November 15, 2020
गौरतलब है कि बिहार चुनाव में जीत पाने के बाद एनडीए की महत्वपूर्ण बैठक हो रही है. इस बैठक में भाजपा-जदयू की अगुवाई वाले एनडीए के नेता के तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पर औपचारिक मुहर लग सकती है. इस बैठक में भाजपा, जदयू, सहयोगी दल हम और वीआईपी के विधायक शामिल हो रहे हैं.
कुछ निर्दलीय विधायक भी एनडीए को समर्थन दे सकते हैं. एनडीए चुनाव के पहले ही नीतीश कुमार को अपना मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित कर चुकी है. भाजपा ने भी कहा है कि एनडीए में चाहे किसी भी पार्टी को ज्यादा सीटें मिलें, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं