विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2013

होशियारपुर : बेटी से छेड़खानी की शिकायत की, आरोपी ने पीटकर मार डाला

होशियारपुर: पंजाब के होशियारपुर के महिपालपुर गांव में अपनी बेटी के साथ छेड़खानी का मामला दर्ज कराने वाले एक पिता की हत्या कर दी गई है। पीड़ित लड़की के साथ लंबे अरसे से छेड़खानी की जा रही थी, जिसकी शिकायत कराने के लिए पीड़ित लड़की के पिता थाने गए थे।

वहीं, पुलिस ने आरोपी अमित और उसकी मां को भी बुला लिया। पुलिस से बात करने के बाद आरोपी अमित और उसकी मां ने पुलिस स्टेशन के बाहर खड़े पीड़ित के पिता पर हमला कर दिया और उनकी काफी देर तक पिटाई की, जिसके बाद अस्पताल में पीड़ित के पिता की मौत हो गई है।

पुलिस ने आरोपी अमित और उसकी मां दोनों को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब में छेड़छाड़, होशियारपुर में छेड़छाड़, छेड़छाड़ की शिकायत, महिलपालपुर गांव, Molestation In Punjab, Molestation In Hoshiyarpur
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com