विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2016

दिल्ली : हनी ट्रैप में फंसाकर लोगों से ऐंठते थे लाखों, कांस्टेबल समेत 6 गिरफ्तार

दिल्ली : हनी ट्रैप में फंसाकर लोगों से ऐंठते थे लाखों, कांस्टेबल समेत 6 गिरफ्तार
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल समेत ऐसे छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को हनी ट्रैप में फंसाकर उनसे लाखों रुपये ऐंठ रहे थे. गिरफ्तार लोगों में कृष्णा नन्द भट्ट ,जीत,तब्बसुम,निधि सिंह,अंकिता और बुराड़ी थाने में तैनात कांस्टेबल प्रदीप कुमार शामिल हैं.

क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट कमिश्नर रविंद्र यादव के मुताबिक, एक सरकारी अस्पताल में काम करने वाले क्लर्क ने कुछ दिन पहले शिकायत दी कि नवंबर के महीने में किसी लड़की ने उन्हें फ़ोन कर बातों-बातों में दोस्ती कर ली और बुराड़ी में मिलने बुलाया. जब वह मिलने पहुंचे तो कमरे में दो लोग पुलिस की वर्दी में आ गए और एक और शख्स आया, जिसने अपना नाम कृष्णा नन्द भट्ट बताते हुए खुद को आदर्श भारत टाइम्स का रिपोर्टर बताया.

उसके बाद वे लोग ब्लैकमेलिंग कर उससे 25 लाख रुपये मांगने लगे. पुलिस ने एक सूचना के बाद पहले तब्बसुम को गिरफ्तार किया और फिर पूरा गिरोह पकड़ में आ गया. गिरोह के सरगना कांस्टेबल प्रदीप और कृष्ण नन्द भट्ट हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली पुलिस, हनी ट्रैप गिरोह, Delhi Police, Delhi, Honey Trap Gang
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com