विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2017

गृह मंत्रालय ने संसद की सुरक्षा चाक-चौबंद बनाने के लिए 9.21 करोड़ रुपये जारी किए

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि जारी की गई राशि संसद परिसर के सुरक्षा उपकरणों के वार्षिक रखरखाव पर खर्च की जाएगी.

गृह मंत्रालय ने संसद की सुरक्षा चाक-चौबंद बनाने के लिए 9.21 करोड़ रुपये जारी किए
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने संसद परिसर की सुरक्षा प्रणाली के व्यापक रखरखाव के लिए 9.21 करोड़ रुपये जारी किए हैं. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी है. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि जारी की गई राशि संसद परिसर के सुरक्षा उपकरणों के वार्षिक रखरखाव पर खर्च की जाएगी. इसमें सीसीटीवी कैमरे, एक्सेस कंट्रोल, व्यक्तियों और समान की जांच प्रणाली, वाहन स्कैनिंग प्रणाली और विस्फोट पदार्थ का पता लगाने वाले उपकरण शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : मॉनसून सत्र से पहले संसद की सुरक्षा कड़ी की गई 

संसद पर 13 दिसंबर 2001 को आतंकवादी हमला हुआ था. हथियारों से लैस पांच आतंकवादी जाली पास की मदद से एक वाहन में संसद परिसर में घुस आए थे. ये सारे आतंकवादी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए थे. सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों का कड़ा मुकाबला करते हुए सभी आतंकियों को मार गिराया था. इस मुठभेड़ में आठ जवान और एक माली की मौत हो गई थी. इस हमले के बाद संसद की सुरक्षा में काफी इजाफा किया गया था. परिसर के बाहर बड़ी संख्या में केंद्रीय बल के जवान तैनात किए गए और कई तरह के उच्च तकनीक वाले उपकरण जैसे बुम बैरियर्स और टायर बस्टर्स लगाने में करीब 100 करोड़ रुपये खर्च किए गए.

VIDEO : कैशलेस होगा संसद भवन, स्वाइप मशीन लगाने की तैयारी


मौजूदा समय में संसद की सुरक्षा में सीआरपीएफ, दिल्ली पुलिस और संसद के अपने सुरक्षा कर्मी तैनात रहते हैं. संसद भवन के पूरे परिसर को बलुआ पत्थर की दीवारों और लोहे की ग्रिल की मदद से बंद कर दिया गया है.

(इनपुट : भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: