फाइल फोटो
नई दिल्ली:
सत्ता संभालने के कुछ ही दिन बाद भाजपा के नेतृत्व वाली नरेंद्र मोदी सरकार ने नक्सल प्रकोष्ठ का नाम बदलकर वामपंथी उग्रवाद प्रभाग रखने का फैसला किया है।
ये फैसला प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और अन्य संबद्ध पक्षों के साथ बातचीत के बाद किया गया।
गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नक्सल चूंकि बहुत सीमित शब्द है, इसलिए नई सरकार इसे व्यापक नाम देना चाहती है।
इस आशय की अधिसूचना कुछ दिन में जारी होने की संभावना है।
इस बीच सरकार ने छत्तीसगढ़ में अर्द्धसैनिक बलों के 10 हजार जवान और भेजने का फैसला किया है, ताकि वहां पहले से तैनात सुरक्षाबलों को मजबूती प्रदान की जा सके।
छत्तीसगढ़ में इस समय अर्द्धसैनिक बलों के लगभग 40 हजार जवान तैनात हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नक्सल समस्या, गृहमंत्रालय, वामपंथी उग्रवाद प्रभाग, नक्सल प्रकोष्ठ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, Naxal Problem, Home Ministry, Leftist Terrorism, Naxal Department, Prime Minister Narendra Modi, Home Minister Rajnath Singh