विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2017

गृह मंत्रालय ने दार्जिलिंग से अर्धसैनिक बलों के 1,000 जवानों को वापस बुलाने के आदेश दिए

गृह मंत्रालय ने दार्जिलिंग से 300 महिलाओं समेत 1000 अर्धसैनिकों को वापस बुलाने का आदेश दिया है. इन्हें अलग गोरखालैंड राज्य की मांग संबंधी आंदोलन के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए वहां तैनात किया गया था.

गृह मंत्रालय ने दार्जिलिंग से अर्धसैनिक बलों के 1,000 जवानों को वापस बुलाने के आदेश दिए
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने दार्जिलिंग से 300 महिलाओं समेत 1000 अर्धसैनिकों को वापस बुलाने का आदेश दिया है. इन्हें अलग गोरखालैंड राज्य की मांग संबंधी आंदोलन के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए वहां तैनात किया गया था. मंत्रालय ने एक सूचना में कहा है कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 7 कंपनियां और सशस्त्र सीमा बल की तीन कंपनियां सोमवार को दार्जिलिंग से हट जाएंगी.

यह भी पढ़ें : दार्जिलिंग : जीजेएम प्रमुख बिमल गुरंग के पड़ोस के 4 घरों में आग, घर तबाह

VIDEO: दार्जिलिंग में फिर भड़की हिंसा
सीआरपीएफ की इन कंपनियों में तीन महिला कंपनियां हैं. अर्धसैनिक बलों की एक कंपनी में 100 कर्मी होते हैं. एक अधिकारी के अनुसार अर्धसैनिकों को दार्जिलिंग और कलीमपोंग जिलों में अर्धसैनिक कर्मी तैनात किए गए थे.  दार्जिलिंग में पिछले कुछ हफ्तों में स्थिति सुधरी है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली में भारी बारिश के आसार, जानिए मौसम का हाल
गृह मंत्रालय ने दार्जिलिंग से अर्धसैनिक बलों के 1,000 जवानों को वापस बुलाने के आदेश दिए
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Next Article
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com