केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात की और मुंबई में भारी बारिश से बिगड़े हालात का जायजा लिया. मुंबई और महाराष्ट्र के समुद्रतटीय इलाकों में बीते तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इसके चलते जन जीवन ठप सा पड़ गया है. राजनाथ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. एक ट्वीट में राजनाथ सिंह ने लिखा है, मुंबई और आस-पास के इलाकों में भारी बारिश के चलते पैदा हुए हालात पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से फोन पर बात की. मैंने उन्हें केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया.
VIDEO: भारी बारिश को लेकर मुंबई में रेड अलर्ट
एनडीआरएफ की टीम मुंबई रवाना
अगले ट्वीट में राजनाथ ने लिखा, एनडीआरएफ की एक टीम को राहत एवं बचाव कार्य के लिए मुंबई को रवाना कर दिया गया है. मुंबई, ठाणे, पालघर और रायगड़ सहित महाराष्ट्र के समुद्रतटीय इलाकों में मंगलवार को लगातार चौथे दिन भारी बारिश हो रही है. इसके चलते मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली स्थानीय रेल सेवा और बस सेवाएं रद्द कर दी गई हैं तथा सामान्य जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन ने भी लगातार चौथे दिन हाई अलर्ट घोषित कर रखा है.
Had a telephonic conversation with Maharashtra CM Shri @Dev_Fadnavis regarding the situation due to heavy rains in Mumbai and nearby areas.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 29, 2017
यह भी पढ़ें : मुंबई में भारी बारिश: पांच घंटों तक जाम में फंसी रहीं टीमें, अंतिम समय में रद्द हुए प्रो कबड्डी लीग मैचI also assured the Maharashtra CM of all possible help from the Centre. The NDRF teams have already reached Mumbai for rescue & relief ops.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 29, 2017
VIDEO: भारी बारिश को लेकर मुंबई में रेड अलर्ट
एनडीआरएफ की टीम मुंबई रवाना
अगले ट्वीट में राजनाथ ने लिखा, एनडीआरएफ की एक टीम को राहत एवं बचाव कार्य के लिए मुंबई को रवाना कर दिया गया है. मुंबई, ठाणे, पालघर और रायगड़ सहित महाराष्ट्र के समुद्रतटीय इलाकों में मंगलवार को लगातार चौथे दिन भारी बारिश हो रही है. इसके चलते मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली स्थानीय रेल सेवा और बस सेवाएं रद्द कर दी गई हैं तथा सामान्य जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन ने भी लगातार चौथे दिन हाई अलर्ट घोषित कर रखा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं