विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2017

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मुंबई के हालात पर सीएम देवेंद्र फडणवीस से बात की    

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात की और मुंबई में भारी बारिश से बिगड़े हालात का जायजा लिया.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मुंबई के हालात पर सीएम देवेंद्र फडणवीस से बात की    
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात की और मुंबई में भारी बारिश से बिगड़े हालात का जायजा लिया. मुंबई और महाराष्ट्र के समुद्रतटीय इलाकों में बीते तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इसके चलते जन जीवन ठप सा पड़ गया है. राजनाथ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. एक ट्वीट में राजनाथ सिंह ने लिखा है, मुंबई और आस-पास के इलाकों में भारी बारिश के चलते पैदा हुए हालात पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से फोन पर बात की. मैंने उन्हें केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया. यह भी पढ़ें : मुंबई में भारी बारिश: पांच घंटों तक जाम में फंसी रहीं टीमें, अंतिम समय में रद्द हुए प्रो कबड्डी लीग मैच

VIDEO: भारी बारिश को लेकर मुंबई में रेड अलर्ट

एनडीआरएफ की टीम मुंबई रवाना
अगले ट्वीट में राजनाथ ने लिखा, एनडीआरएफ की एक टीम को राहत एवं बचाव कार्य के लिए मुंबई को रवाना कर दिया गया है. मुंबई, ठाणे, पालघर और रायगड़ सहित महाराष्ट्र के समुद्रतटीय इलाकों में मंगलवार को लगातार चौथे दिन भारी बारिश हो रही है. इसके चलते मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली स्थानीय रेल सेवा और बस सेवाएं रद्द कर दी गई हैं तथा सामान्य जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन ने भी लगातार चौथे दिन हाई अलर्ट घोषित कर रखा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com