विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2016

सूखाग्रस्त महाराष्ट्र को हॉकी इंडिया देगी 10 लाख रुपये की मदद

सूखाग्रस्त महाराष्ट्र को हॉकी इंडिया देगी 10 लाख रुपये की मदद
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
नई दिल्‍ली: हॉकी इंडिया (एचआई) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को सूखा प्रभावित क्षेत्रों की मदद के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की है।

मराठवाड़ा और विदर्भ में कई परिवार सूखे के कारण बुरे दौर से गुजर रहे हैं। हालात यह हैं कि क्षेत्र में पीने का पानी भी मौजूद नहीं है और क्षेत्र के किसानों की अधिकतर फसल सूखे के कारण बर्बाद हो चुकी है।

एचआई के महासचिव मोहम्मद मुश्ताक एहमद ने कहा, 'महाराष्ट्र इस समय दिल दहलाने वाली परिस्थति से गुजर रहा है। हम राज्य के किसानों की हर तरीके से मदद करने को तैयार हैं।'

उन्होंने कहा, 'यह वह समय है जब हर किसी को आगे आकर इस आपदा में अपने नागरिकों की मदद करनी चाहिए।'

एचआई के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष इलेना नोरमैन ने कहा, 'किसानों का काफी नुकसान हुआ है। हमारा योगदान उन्हें ठीक होने के लिए एक छोटा सा समर्थन मात्र है।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
"तिरुपति के प्रसादम में जानवर की चर्बी..." : चंद्रबाबू नायडू ने लगाया आरोप, YSRCP ने किया पलटवार
सूखाग्रस्त महाराष्ट्र को हॉकी इंडिया देगी 10 लाख रुपये की मदद
नीरज चोपड़ा महज 1 सेमी से चैंपियन बनने से चूके, एंडरसन पीटर्स को पहला स्थान
Next Article
नीरज चोपड़ा महज 1 सेमी से चैंपियन बनने से चूके, एंडरसन पीटर्स को पहला स्थान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com