जम्मू में ऐतिहासिक सिटी चौक का नाम बदला, अब इस नाम से जाना जाएगा

पुराने जम्मू में वाणिज्यिक केंद्र रहे ऐतिहासिक सिटी चौक का नाम बदलकर 'भारत माता चौक' कर दिया गया है.

जम्मू में ऐतिहासिक सिटी चौक का नाम बदला, अब इस नाम से जाना जाएगा

प्रतीकात्मक तस्वीर

जम्मू:

पुराने जम्मू में वाणिज्यिक केंद्र रहे ऐतिहासिक सिटी चौक का नाम बदलकर 'भारत माता चौक' कर दिया गया है. भाजपा के नेतृत्व वाले जम्मू नगर निगम (जेएमसी) की आम सभा ने इस संबंध में प्रस्ताव पारित किया था, जिसके बाद ऐसा किया गया. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. चौक का नाम बदलने के फैसले को लेकर मिलीजुली प्रतिक्रिया आयी, जिनमें से अधिकांश लोगों ने फैसले का स्वागत किया, लेकिन जेएमसी से नाम बदलने के बजाय विकास और स्वच्छता पर अधिक ध्यान देने का आग्रह किया.

UP में एक और जिले का नाम बदलने की तैयारी में योगी सरकार, ये हो सकता है 'बस्ती' का नया नाम

भाजपा की वरिष्ठ नेता और जेएमसी की उप महापौर पूर्णिमा शर्मा ने समाचार एजेंसी को बताया, "मैंने करीब चार महीने पहले आम सभा में एक प्रस्ताव रखा था, जिसमें जनता की मांग पर ‘सिटी चौक' का नाम बदलकर ‘भारत माता चौक' रखने की मांग की गई थी." उन्होंने कहा कि उस प्रस्ताव को पारित कर दिया गया और सिटी चौक का नाम बदलकर भारत माता चौक कर दिया गया. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: बदलते नाम इतिहास से छेड़छाड़, क्या सोचती है आगरा की जनता?