हिसार कोर्ट ने रामपाल को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। गुरुवार शाम रामपाल को हिसार कोर्ट में पेश किया गया था, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया।
रामपाल पर देशद्रोह, हत्या, दंगा भड़काने और लोगों को जबरन बंधक बनाने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। वहीं पुलिस को आश्रम की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में पेट्रोल बम, देसी कट्टे, कील छर्रे, रिवॉल्वर और अन्य हथियार मिले हैं। फिलहाल आश्रम को पूरी तरह से खाली करवा लिया गया है।
इससे पूर्व पुलिस द्वारा बुधवार रात को गिरफ्तार किए जाने के बाद रामपाल को गुरुवार दोपहर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के समक्ष पेश किया गया था। कोर्ट ने रामपाल को 28 नवंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
पुलिस ने रामपाल की बुलेट प्रूफ कार और उनकी सुरक्षा में लगे ब्लैक कमांडो के बहुत सारे जले हुए आई−कार्ड बरामद किए हैं। साथ ही पुलिस को आश्रम में तहखाने का भी पता चला है, लेकिन अभी तक उसे खोला नहीं गया है। पुलिस रामपाल के बैंक खातों की भी जांच करेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं