विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2021

नागपुर में कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में विवाद, एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की

नागपुर पुलिस ने बताया कि दोनों दलों के बीच तनाव के कारण मामले के बिगड़ने से पहले ही स्थिति पर काबू पा लिया गया

नागपुर में कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में विवाद, एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की
प्रतीकात्मक फोटो.
नागपुर:

नागपुर शहर के महल इलाके में रविवार को कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की. पुलिस ने बताया कि मामले के बिगड़ने से पहले ही स्थिति पर काबू पा लिया गया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का मुख्यालय शहर के महल इलाके में ही स्थित है.

डीसीपी (जोन तीन) लोहित मटानी ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब कांग्रेस के पार्षद बंटी शेल्के दोपहर में ‘संघ से संसद तक' रैली का नेतृत्व कर रहे थे.

उन्होंने बताया, ‘‘ रैली का मार्ग तय था लेकिन शेल्के ने अचानक निकट के गणेश मंदिर में जाकर दर्शन करने का फैसला किया. हालांकि, वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोक दिया.''

इसके बाद इस स्थल के नजदीक भाजपा कार्यकर्ता जमा हो गए और दोनों तरफ से नारेबाजी शुरू हो गई. बाद में पुलिस ने हस्तक्षेप करके स्थिति को शांत कराया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: