हिमाचल प्रदेश में बीते पांच दिनों में कोरोना का कोई मामला नहीं.
शिमला:
पिछल पांच दिनों में हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण का एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ है. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अब तक राज्य में संक्रमण के कुल 41 मामले सामने आए हैं जिनमें से केवल 10 मामलों में उपचार चल रहा है. राज्य में अब तक संक्रमण से दो लोगों की मौत हो चुकी है.
अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आर डी धीमन ने कहा, 'मंगलवार को कुल 282 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 156 नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव पायी गई, जबकि शेष नमूनों की जांच रिपोर्ट प्रतीक्षित है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं