विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2019

निर्भया के दोषियों को फांसी देने के लिए राष्ट्रपति को पत्र लिखी चिट्ठी, कहा- मुझे बनाओ जल्लाद

दिल्ली जेल के महानिदेशक संदीप गोयल के हवाले से मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि तिहाड़ जेल या मंडोली जेल में कोई अधिकृत प्रशिक्षित जल्लाद नहीं है जो जल्लाद की जिम्मेदारी निभा सके.

निर्भया के दोषियों को फांसी देने के लिए राष्ट्रपति को पत्र लिखी चिट्ठी, कहा- मुझे बनाओ जल्लाद
दिल्ली की तिहाड़ जेल में अभी कोई जल्लाद नहीं है.
नई दिल्ली:

निर्भया सामूहिक बलात्कार-हत्याकांड के गुनहगारों को फांसी पर लटकाने के लिए हिमाचल के एक शख्स ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर तिहाड़ जेल में खुद को अस्थाई जल्लाद नियुक्त करने की मांग की है. शिमला के रवि कुमार ने कहा, "मुझे जल्लाद के रूप में नियुक्त करें ताकि निर्भया कांड के दोषियों को जल्द ही फांसी दी जा सके और निर्भया की आत्मा को शांति मिल सके".  बता दें दिल्ली की तिहाड़ जेल में अभी कोई जल्लाद नहीं है.  

40 वर्षीय रवि संजौली इलाके में संजौली में सब्जी बेचने का काम करते हैं. उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव में शिमला से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव भी लड़ा था. उन्हें  0.39 फीसदी वोट मिले थे. 

2012 निर्भया मामला: दिल्ली सरकार ने एक अपराधी की दया याचिका ख़ारिज करने की सिफ़ारिश की

दिल्ली जेल के महानिदेशक संदीप गोयल के हवाले से मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि तिहाड़ जेल या मंडोली जेल में कोई अधिकृत प्रशिक्षित जल्लाद नहीं है जो जल्लाद की जिम्मेदारी निभा सके.  उन्होंने कहा, "फिर भी, चिंता की कोई बात नहीं है. जब ऐसी स्थिति आएगी (निर्भया मामले के दोषियों को फांसी देना) तो सब कुछ मैनेज हो जाएगा. हम किसी दूसरे राज्य से किसी को बुला लेंगे." 

बता दें इससे पहले सोमवार को निर्भया के दादा लाल जी सिंह ने बलात्कारियों को अब तक फांसी न होने को लेकर सवाल उठाया था. उन्होंने कहा था कि निर्भया के गुनहगारों को फांसी न होने के कारण बलात्कारियों का मनोबल बढ़ा है और इसी वजह से इन घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बलात्कार को लेकर नया सख्त कानून बनाने की बात कह रही है लेकिन कानून बनाने से क्या हो जायेगा?

निर्भया कांड : मुसीबत में फंसा चश्मदीद, मुजरिम ने की थाने में शिकायत, कहा- वह झूठा और बिकाऊ है

सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार को कानून बनाना हो तो वह यह कानून बनाये कि बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार होने के बाद भीड़ के हवाले कर दिया जाये, जनता स्वयं इंसाफ कर देगी. उन्होंने कहा कि जिस दिन बलात्कारी को चौराहे पर खड़ा करके गोली मार दी जायेगी, बलात्कार की घटनाओं पर स्वतः अंकुश लग जायेगा. 
(IANS इनपुट के साथ)

VIDEO: निर्भया मामले में दिल्ली सरकार ने एक दोषी की दया याचिका खारिज करने की सिफारिश की
  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
मुंबई के कमला मिल क्षेत्र में टाइम्स टावर में लगी आग, इलाके में छाया काला धुआं
निर्भया के दोषियों को फांसी देने के लिए राष्ट्रपति को पत्र लिखी चिट्ठी, कहा- मुझे बनाओ जल्लाद
Video : राजस्थान के बाड़मेर में MiG 29 क्रैश, पायलट सुरक्षित; वायुसेना ने दिए जांच के आदेश
Next Article
Video : राजस्थान के बाड़मेर में MiG 29 क्रैश, पायलट सुरक्षित; वायुसेना ने दिए जांच के आदेश
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com