विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2016

पठानकोट हमला : यूनाइटेड जिहाद काउंसिल का दावा- हाईवे स्क्वाड ने किया हमला

पठानकोट हमला : यूनाइटेड जिहाद काउंसिल का दावा- हाईवे स्क्वाड ने किया हमला
पठानकोट में आतंकियों से लोहा लेते सुरक्षाकर्मी (AFP फोटो)
श्रीनगर: पाकिस्तान स्थित करीब दर्जन भर आतंकवादी संगठनों के गठबंधन यूनाइटेड जिहाद काउंसिल ने पठानकोट एयरफोर्स बेस पर हुए आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ली है।

नेशनल हाईवे स्क्वाड ने किया पठानकोट हमला
यूजेसी का प्रवक्ता होने का दावा करते हुए सैयद सदाकत हुसैन ने पाकिस्तान की एक स्थानीय संवाद समिति को भेजे ई-मेल में दावा किया, 'पठानकोट एयरफोर्स बेस पर हमला नेशनल हाईवे स्क्वाड ने किया।' हालांकि उसने यह नहीं बताया कि इस हमले में कितने आतंकवादी शामिल थे।

यूजेसी के दावों पर विशेषज्ञों को शक

यूजेसी में मुख्य रूप से जम्मू कश्मीर में सक्रिय आतंकवादी संगठन शामिल हैं। वैसे दिल्ली में विशेषज्ञों ने इस दावे की प्रमाणिकता पर शक जताया है, क्योंकि पठानकोट हमला पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का कृत्य माना जा रहा है और जैश-ए-मोहम्मद यूजेसी का सदस्य नहीं है। इस दावे को ध्यान बंटाने वाली तरकीब के रूप में देखा जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पठानकोट, पठानकोट हमला, यूनाइटेड जिहाद काउंसिल, आतंकी हमला, Pathankot, Pathankot Attack, United Jihad Council, UJC, यूजेसी, Terrorist Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com