विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2012

हाईकोर्ट ने दिए दिग्विजय सिंह के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश

जबलपुर: जबलपुर हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं।

मामला इंदौर के ट्रेज़र मॉल से जुड़ा है। 2002 में महेश गर्ग नाम के एक व्यक्ति ने इंदौर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर उस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री रहे दिग्विजय सिंह पर गलत तरीके से ट्रेज़र मॉल के लिए जमीन देने का आरोप लगाया था।

इस मामले में हाईकोर्ट ने आर्थिक अपराध शाखा से जांच के आदेश दिए थे। आर्थिक अपराध शाखा ने अपनी जांच में दिग्विजय सिंह और पांच दूसरे आरोपियों को क्लीन चिट दे थी। इसके बाद याचिकाकर्ता ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी। गुरुवार को हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच का आदेश देते हुए छह महीने में रिपोर्ट देने को कहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Digvijay Singh, CBI Inquiry, Land Scam, जमीन घोटाला, दिग्विजय सिंह, सीबीआई जांच