विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2011

हाईकोर्ट ब्लास्ट : जम्मू-कश्मीर से डॉ वसीम गिरफ्तार

New Delhi: दिल्ली हाईकोर्ट ब्लास्ट मामले में एनआईए ने जम्मू−कश्मीर से एक और गिरफ्तारी की है। डॉ. वसीम नाम के शख्स को एनआईए ने पहले गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों से की गई पूछताछ के बाद पकड़ा है। वसीम को आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा। वसीम बांग्लादेश का रहने वाला है। इस मामले में पहले से गिरफ्तार आबिद हुसैन को भी आज कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। गुरुवार को आबिद की रिमांड खत्म हो गई है। मामले की जांच कर रही एनआईए ने कोर्ट से कहा है कि वो आबिद हुसैन से पूछताछ कर चुकी है और अब आबिद से और पूछताछ की जरूरत नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हाईकोर्ट ब्लास्ट, गिरफ्तार, जम्मू-कश्मीर, डॉ वसीम